अलीनगर में मैथिली की गूंज: लोकगायिका से विधायक बनीं, 11,730 वोटों से बड़ी जीत

अलीनगर विधानसभा सीट पर तेज़ मुकाबले के बीच मशहूर लोकगायिका और बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए राजनीति के मैदान में शानदार एंट्री कर ली है। 25 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उन्होंने 84,915 वोट हासिल किए, जबकि आरजेडी उम्मीदवार बिनोद मिश्रा 73,185 वोटों पर सिमट गए। इस तरह मैथिली ने मुकाबला 11,730 वोटों के अंतर से अपने नाम किया।
हालांकि चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन माहौल जश्न में डूब चुका है।
प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार बिप्लव कुमार चौधरी मात्र 2,275 वोट लाकर दूर पीछे रह गए।
पहली प्रतिक्रिया—‘लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी’
मतगणना जारी रहते ही मैथिली ठाकुर का पहला बयान सामने आया। उन्होंने कहा—
“यह मेरे लिए सपने जैसा है। लोग मुझसे बड़ी उम्मीदें लेकर आए हैं। विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं क्षेत्र के लिए अपनी पूरी ताकत से काम करूंगी। मैं अलीनगर की बेटी बनकर सेवा करूँगी।”
सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प
मैथिली ने आगे कहा—
“पार्टी के मेनिफेस्टो और सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुँचाना मेरी प्राथमिकता होगी। कई योजनाएँ जानकारी के अभाव में लोगों तक नहीं पहुँच पातीं, इसे मैं बदलने की कोशिश करूँगी। अगले पाँच सालों में सभी वादों को पूरी ईमानदारी से निभाऊँगी।”
लोकगायिका से जनप्रतिनिधि—सुर्खियों में मैथिली
बिहार और देशभर में अपनी लोकगायिकी से पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर ने बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही चर्चा बटोरी थी। अब अलीनगर से दर्ज की गई यह बड़ी जीत उन्हें राजनीति की नई ऊंचाई पर ले आई है। क्षेत्र में समर्थकों के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है।




