छत्तीसगढ़
Breaking : राजधानी में हुक्का के खिलाफ त्वरित कार्रवाई से भूपेश बघेल खुश,कहा- ‘वेल डन रायपुर पुलिस’

रायपुर। एसपी कांफ्रेंस के तत्काल बाद राजधानी रायपुर में हुक्का के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुश हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘वेल डन रायपुर पुलिस’। सीएम ने कहा है कि मुझे हर पल इस ऑपरेशन की लगातार रियल टाइम अपडेट दे रहे प्रशासन के समस्त प्रतिनिधियों और इस ऑपरेशन में अपना योगदान देने वाले सभी सहयोगियों को साधुवाद एवं बधाई। बता दें कि राजधानी रायपुर में देर शाम से रात तक कैफे,बार सहित अन्य स्थानों में पुलिस ने रेड मार कर कार्रवाई की है। लगभग आधा दर्जन स्थानों में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
