देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

कर्नाटक में अब बनेगी बीजेपी सरकार ? ये हो सकती है वजह

नई दिल्ली : कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं. राज्य (Karnataka) में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ये असंतुष्ट विधायक पहले स्पीकर से मिलने गए लेकिन स्पीकर घर पर नहीं मिले. उसके बाद वो राज्यपाल से मिलने पहुंचे. स्पीकर ने कहा है कि वो निजी काम से बाहर थे, लेकिन उन्होंने 11 इस्तीफ़ों की पुष्टि की है. स्पीकर ने कहा है कि कल रविवार है और वे सोमवार को इस मामले को देखेंगे. इन 11 विधायकों के अलावा एक और विधायक हैं जो कह रहे हैं कि वो इस्तीफ़ा दे सकते हैं. इन विधायकों के इस्तीफ़े के बाद कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत खोने की नौबत में आ गई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी देश में नहीं हैं, वे अमेरिका गए हैं.

दूसरी तरफ खबर है कि कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार ने 3 असंतुष्ट विधायकों के साथ बैठक की है.  वहीं, कर्नाटक (Karnataka News) के कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल बेंगलुरू पहुंच रहे हैं. हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कूंडू राव बाहर हैं, वे कल बेंगलुरू पहुंच जाएंगे. खबर है कि विधायकों को मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मंत्री डी के शिवकुमार ने विधायकों की एमरजेंसी बैठक बुलाई है. वहीं कहा जा रहा है कि कुर्सी पर संकट को देखते हुए सीएम आज रात या कल सुबह तक देश लौट आएंगे. आपको बता दें कि सोमवार को ही दो कांग्रेस विधायकों आनंद सिंह और रमेश जारकेहोली ने इस्तीफ़ा दिया था.

जिसके बाद कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार में 116 विधायक रह गए थे जबकि बहुमत का आंकड़ा 113 है.  कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ”सिस्टम से उन्हें (विधायकों को) दुख हुआ है. वे कुछ छोटी-मोटी कहानियां सुना रहे हैं. ये कोई ऐसी कहानी नहीं है कि आप जाएं और इस्तीफा दे दें, लेकिन हमारे लिए ये शॉकिंग हैं. मैं मानता हूं है कि उन्हें सदबुद्धि आए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

बागी 2 को टक्कर देने आ गई गदर 2, टाइगर से कम नहीं है यह एक्शन किंग

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का एक्शन जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहा है. इस फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है और फिल्म का एक अहम दृश्य हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है, इसलिए फिल्म की एक्शन-पैक जोड़ी ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिंदगी मे दोहराने के लिए तैयार है. बागी 2 30 मार्च 2018 को रिलीज होगीइन सबके बीच अब भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन किंग विशाल सिंह टाइगर श्रॉफ को टक्कर देने के लिए आ गए हैं. जी हां, विशाल सिंह के एक्शन की तारीफ पूरी भोजपुरी इंडस्ट्रीज करती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विशाल सिंह की खासियत है कि वह बिना किसी केबल या वायर के जबरदस्त स्टंट करते हैं. ऐसे में होली के अवसर पर विशाल की नई फिल्म गदर 2 रिलीज होने वाली है, जो एक्शन से भरपुर है. इस फिल्म में पाकिस्तान से लेकर आतंकवाद जैसे मुद्दे छाए हुए हैं.1519538658aghi2टाइगर श्रॉफ की बागी 2 और विशाल सिंह की गदर 2 अगले महीने ही रिलीज होने वाली है और यह दोनों ही फिल्में एक्शन से भरपुर है. विशाल की पिछली फिल्म ले आईब दुल्हनिया पाकिस्तान से को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बता दें, इंदिरा फिल्म इंटरनेशनल की ‘गदर-2’ इसी साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था और इसे रिवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया था. उसके बाद फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी में ले जाया गया जहां कमेटी ने इस फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दे दी. ‘गदर-2’ में विशाल सिंह के अलावा माही खान, सनी सिंह, निशा दुबे और श्रेया मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button