देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

शिमला : 47 साल पुराने यौन शोषण मामले में अभिनेता जितेंद्र पर एफआईआर

शिमला :  बॉलीवुड के वेटरर्न एक्टर जितेंद्र पर यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश के न्यू शिमला थाने में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला उनकी कजिन है.घटना 47 साल पहले की है. शिमला के एसपी ओमपत्ति जम्वाल ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है. उस दौरान आरोप लगाने वाली महिला की उम्र 18 साल और जितेंद्र 28 साल के थे.जानकारी के अनुसार, सात फरवरी को हिमाचल डीजीपी ऑफिस को कथित पीडि़त महिला ने ऑनलाइन शिकायत भेजी है. इसमें महिला ने लिखा है कि साल 1971 में जितेंद्र उसे शूटिंग दिखाने के बहाने दिल्ली से शिमला लाए और एक होटल में उसका यौन शोषण किया.

1520409353itendraदो पेज की शिकायत में ये लिखा कथित पीडि़त नेदो पेज की शिकायत में महिला ने आप बीती लिखा. शिकायतकर्ता जितेंद्र की कजिन ने लिखा कि साल 1971 में जितेंद्र उसे दिल्ली स्थित घर से अपनी गाड़ी में शिमला लाए थे. वह शूटिंग के बहाने उसे शिमला लाए और यहां उसका शारीरिक शोषण किया. महिला का आरोप है कि घटना के दौरान वह 18 साल थी और जितेंद्र करीब 28 वर्ष के थे. महिला का आरोप है कि जितेंद्र ने उस समय शराब पी रखी थी.
महिला ने आरोप लगाया कि जनवरी 1971 को रवि कपूर (जितेंद्र) कार में उसके घर आए थे. महिला ने यह भी बताया कि वह इतने साल माता-पिता की वजह से चुप रहीं. लेकिन, अब उनके निधन के बाद शिकायत करने का फैसला लिया है. साथ ही ‘मी-टू’ कैंपेन से भी उसे इस मामले की शिकायत करने की हिम्मत मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

कराची ; 47 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार, 9 नौकाएं जब्त

  कराची  : पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने अरब सागर में कथित तौर पर अपने देश के जलक्षेत्र में मछली पकडऩे के आरोप में 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के एक प्रवक्ता के हवाले से एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि पीएमएसए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकडऩे के आरोप में भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उनकी नौ नौकाएं जब्त कर लीं। इसमें बताया गया है कि आगे की कार्रवाई और जांच के लिए, गिरफ्तार किये गये मछुआरों को डॉक्स पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौकाओं को पाकिस्तानी तटीय भूभाग का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त किया गया है। 19 जनवरी को पीएसएमए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकडऩे के आरोप में 17 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी तीन नौकाएं जब्त कर ली थीं। पाकिस्तान ने दिसंबर-जनवरी में सद्भावनावश 292 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button