छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस,प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी सेवा कार्य

रायपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस 31 अक्टूबर को है। प्रदेश कांग्रेस सभी जिला, शहर, नगर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रभात फेरियां, सर्व-धर्म प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय एकता का संकल्प, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, मोर्चा संगठनों की ओर से रक्तदान, महिलाओं की विचार गोष्ठियां एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रम, मौन जुलुस, रैली, आमसभा का आयोजन किया जाएगा।