
रायपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ क्लब रायपुर में किया गया। यह अभियान मंगलवार व शुक्रवार के अनुरूप शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 9.बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। अगस्त महीने में यह आज से शुरू होकर 27 एवं 31 अगस्त को, सितंबर में 3,7 , 14 ,17, 21, 24 एवं 28 सितंबर को आयोजित होगा।
शुभारंभ अवसर पर डॉ बधेल ने बच्चों को विटामिन-ए अनुपूरक की खुराक पिलाई एवं बच्चे को साप्ताहिक आई.एफ.ए. सिरफ प्रदान किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा, डी.के. बंजारे सांख्यिकी अधिकारी, अंशुल थुदगर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक गजेन्द्र डोंगरे जिला मिडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग (सी.एम.एच.ओ कार्यालय) भी उपस्थित थे।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने विटामिन-ए एवं आई. एफ.ए. सिरफ के फायदे के बारे में बताया। विटामिन-ए जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्वों का हिस्सा है जो कि कई प्रक्रियाओं के सुचारू संचालन के लिए शरीर के लिये आवश्यक होता हैं।6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को 6-6 माह के अंतराल में विटामिन-ए पिलाना चाहिए।
विटामिन-ए त्वचा, हडियों और शरीर के अन्य कोशिकाओं को मजबूत रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विटामिन-ए में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता हैं। विटामिन-ए आँखों की बीमारियो के खतरे को कम करता है और रंतौधी से बचाता है।उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरफ की 1 बोतल दिया जाएगा।
आयरन शरीर और दिमाग दोनांे में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद करता है जिससे शारीरिक और मानसिक दोनांे रूप से एनर्जी आती है। आयरन कम होने के कारण थका हुआ और चिडचिडापन महसूस होता है। एनीमिया से बचाने में आयरन मददगार होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिये भी आयरन आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चां को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बेट-बाॅल और चाकलेट प्रदाय किया गया।