कोरबा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में 25 जनवरी को कोरबा जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय कोरबा के शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय कोरबा में सवेरे 11 बजे कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर मतदान के दौरान शत प्रतिशत भागीदारी एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस दौरान नये युवा मतदाताओं के निर्वाचक फोटा परिचय पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदनी साहू ने लोगों से इसमें अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।
Please comment