‘कागज नहीं दिखाएंगे’ वाली स्वारा भास्कर को सीएम भूपेश बघेल ने क्यों कहा ‘थैंक्यू’

रायपुर (Fourth Eye News), स्वरा भास्कर, नाम तो आपने सुना ही होगा, नहीं सुना तो हम बता देते हैं, NRC, NRP, CAA सहित तमाम केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के विरोध में जो, जोर शोर से आवाज उठातीं हैं, उनका नाम है स्वरा भास्कर.
बॉलिवुड अभिनेत्री है स्वारा भास्कर
वैसे तो स्वरा भास्कर कभी फिल्म अभिनेत्री कही जाती थीं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें आंदोलनों के लिए जाना जाता है. वे करीब-करीब हर उस बड़े आंदोलन में शामिल होती हैं, जिसमें केंद्र या मोदी सरकार का विरोध किया जाता है. यानी वे जबतक किसी विवाद में न पड़ें, उन्हें कुछ अधूरा ही लगता है. ये हम नहीं कर रहे हैं, ये खुद स्वारा भास्कर अपने ट्वीट हेंडल पर कह चुकी हैं.
ये खबर भी पढ़ें – सीएम भूपेश बघेल की इस घोषणा से सरकारी कर्मचारी खुश !
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि वे सिर्फ विरोध करना ही जानती हैं. वे कभी-कभी तारीफ भी कर देती हैं, लेकिन भाजपा सरकार कि नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों की, इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, जिनकी उन्होने जमकर तारीफ की है.
Kudos to @bhupeshbaghel ji for being so proactive and for thinking of the weak and marginalised during this pandemic!!! 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/OQk6IecSvT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 4, 2020
उन्होने सीएम भूपेश बघेल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए , सीएम भूपेश बघेल की सक्रियता और गरीब वर्ग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की तारीफ की है. स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें धन्यवाद दिया है.
Thanks Swara Bhasker ji.
They are most vulnerable and they require atmost care. https://t.co/4g1UGHFAs1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 4, 2020
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए देश से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा,” हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक घर के दरवाजे पर या फिर बालकनी में खड़े होकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च जलाए. दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है. ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं.”