देशबड़ी खबरें

फिर क्रैश हुआ MIG 21, क्यों भारत के लिए उड़ता ताबूत हैं मिग

  • एक बार फिर मिग 21 विमान भारतीय वायु सेना के लिए उड़ता हुआ ताबूत साबित हुआ है. ताजा घटना राजस्थान के बीकानेर में हुई है. यहां एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान ने नाल एयरबेस से उड़ान भरी थी इसके कुछ देर बाद ही यह क्रैश हो गया.
  • गनीमत रही कि पायलट वक्त रहने खुद को इजेक्ट करने में सफल रहा और विमान मैदानी इलाके में गिरा. इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. प्लेन के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड और भारतीय वायु सेना का दल मौजूद है. आग बुझाने का काम चल रहा है.
  • यह हादसा ऐसे वक्त हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. हाल ही में पुलवामा हमले के बाद भारत ने एयरस्ट्राइक की थी इसके बाद पाकिस्तानी विमान भारत में घुस आए थे. जिन्हें खदेड़ते हुए भारत का मिग 21 विमान क्रैश हो गया था.

फिर क्रैश हुआ MIG 21, जानिए क्यों भारत के लिए उड़ता ताबूत हैं मिग

  • देखा जाए तो पिछले एक माह में भारतीय वायु सेना का 7 से 8 विमान क्रैश हो चुके हैं. इनमें मिग 21 विमानों की तादाद सबसे ज्यादा है. मालूम हो कि रूस और चीन के बाद भारत MiG-21 विमान का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर है. इसे भारत ने 1964 में सुपरसॉनिक फाइटर जेट के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया.

फिर क्रैश हुआ MIG 21, जानिए क्यों भारत के लिए उड़ता ताबूत हैं मिग

  • उसके बाद इस विमान ने 1971 के भारत-पाक युद्ध, 1999 के कारगिल युद्ध समेत कई अहम मौकों पर अहम भूमिका निभाई है. भारत ने रूस से 872 मिग खरीदे थे जिनमें से अधिकतर विमान क्रैश हो चुके हैं.
  • कई बार यह आरोप लगते आए हैं कि मिग 21 में ऐसे कई पुर्जे हैं जो खराब है. यह पुर्जे रूस से आए विमानों में पहले से ही थे. जिन्हें लेकर कई बार सवाल भी खड़े हुए हैं.
  • वहीं, रूस 1985 से मिग 21 का प्रोडक्शन बंद कर चुका है. 2018 तक वायु सेना के पास करीब 120 मिग 21 थे जिनमें से अधिकतर क्रैश हो गए हैं. सरकार ने 2021-22 तक सेवा से बाहर कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button