छत्तीसगढ़ से 30 बांग्लादेशी घुसपैठिए सेना के विशेष विमान से भेजे गए असम, बीएसएफ करेगी पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया मंगलवार को अहम मोड़ पर पहुंची। रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11.15 बजे सेना का विशेष विमान पहुंचा, जिसमें बीएसएफ अधिकारी और अन्य राज्यों से पकड़े गए बांग्लादेशी भी सवार थे। रायपुर पुलिस की टीम अलग-अलग जिलों से पकड़े गए 30 बांग्लादेशियों को लेकर सुबह 11.45 बजे एयरपोर्ट पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच बंद गाड़ियों में इन्हें एयरपोर्ट लाया गया।
सीधे रनवे तक पहुंचाई गई गाड़ी, SSP ने की अगुवाई
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। उनकी अगुवाई में बांग्लादेशियों की गाड़ी को एयरपोर्ट के रनवे तक ले जाया गया। दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें विमान में बैठाया गया। दोपहर 12.15 बजे विमान ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी और दोपहर 2 बजे असम में लैंड किया।
गुप्त रखा गया पूरा ऑपरेशन, मीडिया कवरेज पर भी रोक
इस पूरे डिपोर्टेशन अभियान को गोपनीय रखा गया। न तो फोटो लेने की इजाजत दी गई, न ही वीडियो रिकॉर्डिंग की। गुवाहाटी पहुंचने पर डीएसपी राजेश देवांगन के नेतृत्व में गई टीम ने सभी 30 बांग्लादेशियों को दस्तावेजों के साथ बीएसएफ के हवाले कर दिया।
बीएसएफ के हवाले, 15 से 20 दिन की कस्टडी में रहेंगे
केंद्र सरकार की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार, अब इन बांग्लादेशियों से बीएसएफ पूछताछ करेगी और दस्तावेजों की पुष्टि के बाद बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। यह सभी फिलहाल बीएसएफ की कस्टडी में 15-20 दिनों तक रहेंगे।
विधानसभा में उठा मामला, रायपुर में बनेगा होल्डिंग सेंटर
विधानसभा सत्र में इस मुद्दे ने भी जोर पकड़ा। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान विधायकों अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह, भावना बोहरा और सुशांत शुक्ला ने घुसपैठ के मामलों पर सरकार से जवाब मांगा। जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अब तक 19 मामले दर्ज हुए हैं और 40 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। रोहिंग्या अब तक एक भी नहीं पकड़ा गया है।
हर जिले में बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स, टोल फ्री नंबर भी जारी
मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि हर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है, जो संदिग्ध विदेशी नागरिकों पर नजर रख रही है। आम नागरिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी टोल फ्री नंबर 18002331905 पर दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एम-आधार सहित अन्य मापदंडों पर भी पहचान और जांच की जा रही है।
100 सीट वाला डिटेंशन सेंटर रायपुर में होगा तैयार
अजय चंद्राकर द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री ने बताया कि रायपुर में एक 100 लोगों की क्षमता वाला होल्डिंग सेंटर तैयार किया जा रहा है। पकड़े गए घुसपैठियों को पहले यहां रखा जाएगा और फिर कानूनी प्रक्रिया के बाद बीएसएफ को सौंपा जाएगा।