देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

मुंबई : इंद्राणी मुखर्जी ने की थी खुदकुशी की कोशिश

मुंबई : अपनी बेटी शीना बोरा को मारने की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने जेल में खुदकुशी कोशिश की थी। यह बात हिंदुजा अस्पताल की जांच रिपोर्ट में सामने आई है। मुखर्जी के यूरिन सैंपल की जांच करने पर उसमें ऐंटी-डिप्रेशन ड्रग बेंजोडाइएजिपीन की अत्याधिक मात्रा पाई गई है, जिससे खुदकुशी की कोशिश की ओर इशारा जाता है। वहीं इंद्राणी ने एक अन्य केस में मुख्य गवाह होने के कारण अपनी जान को खतरा बताया है। दोनों ही हालात में जेल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मुखर्जी के यूरिन सैंपल में जितनी दवा पाई गई है, उसके लिए उन्होंने कम से कम तीन पत्ते दवा के खाए होंगे। रिपोर्ट के सामने आने से जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने यह बात बताई है कि इंद्राणी ने खुदकुशी की कोशिश की थी। डॉक्टरों ने बताया है कि क्योंकि यह केस मेडिको-लीगल था इसलिए जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट सौंप दी गई है।

डॉक्टरों ने उठाए पुलिस पर सवाल
वहीं, डॉक्टरों ने सवाल उठाया है कि जब किसी डॉक्टर ने इंद्राणी को बेंजोडाइएजिपीन लेने के लिए नहीं कहा है, तो जेल के अंदर उन्हें वह दवाई कैसे मिली, वह भी इतनी अधिक मात्रा में। डिप्रेशन के लिए जेजे अस्पताल से इंद्राणी को एक अन्य दवा लेने के लिए कहा गया था लेकिन उसमें बेंजोडाईएजिपीन नहीं होती। ऐसे में यह साफ था कि इंद्राणी ने कोई और दवा खाई है। यही नहीं, इससे पहले साल 2015 में भी इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया तब भी उनके यूरून सैंपल में बेंजोडाइएजिपीन की अधिक मात्रा पाई गई। ऐसे में पुलिस पर और भी सवाल उठते हैं कि जब पहले से इंद्राणी ऐसा कुछ कर चुकी थीं, तो वह क्या दवा ले रही हैं, क्या नहीं, इस बात का क्या ध्यान जेल प्रशासन ने क्यों नहीं रखा।

इंद्राणी ने नहीं दिया कोई जवाब
डॉक्टरों ने बताया कि पांच दिन तक इलाज के दौरान इंद्राणी ने बेंजोडाइएजिपीन लेने के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें दवा कैसे मिली और इतनी मात्रा में उन्होंने क्यों खाई। जेजे अस्पताल के डीन डॉक्टर एस. डी नानांदकर ने कहा कि इंद्राणी की सभी रिपोर्ट्स सामान्य हैं। बुखार ठीक होने के साथ ही उन्होंने भोजन करना भी शुरू कर दिया है। इंद्राणी के गैस्ट्रिक लवाज की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

इंद्राणी ने जताया जान को खतरा उधर इंद्राणी ने पुलिस को दिए अपने बयान में जान को खतरा बताया है। उन्होंने बताया है कि वह आईएनएक्स मीडिया केस में गवाह हैं, इसलिए उनकी जान को खतरा है। गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम मुख्य आरोपी हैं। आरोप है कि कार्ति ने फॉरन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से क्लियरेंस दिलाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से 3.5 करोड़ रुपये लिए थे। आईएनएक्स मीडिया तब इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी चलाते थे।

शुक्रवार को हुई थी तबीयत खराब बता दें कि ऐंटी-डिप्रेशन की अधिक दवाएं लेने के कारण शुक्रवार को बेहोशी की हालत में इंद्राणी को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती स्तर पर डॉक्टरों ने इसे ड्रग ओवरडोज का मामला करार दिया था, जो यूरिन रिपोर्ट आने के बाद और भी स्पष्ट हो गया। दवाओं की मात्रा जानने के लिए अस्पताल द्वारा इंद्राणी का गैस्ट्रिक लवाज जांच के लिए कालीना स्थित फरेंसिक लैब भेजा गया था। गौरतलब है कि 2015 में भी ड्रग ओवरडोज के कारण इंद्राणी को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button