देशबड़ी खबरें
भारत की एयर स्ट्राइक में मार गिराए गए जैश-ए-मोहम्मद के 25 कमांडर : सूत्र

- भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 25 सीनियर कमांडर मार गिराए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने CCS को यह जानकारी दी. सूत्रों ने जानकारी दी कि उड़ाए गए आतंकी ठिकाने साधारण नहीं थे. यह ठिकाने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से चल रहे थे.
- भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत ने 21 मिनट के हमले में ताबड़तोड़ बम गिराकर पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की इस कार्रवाई में दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पुलवामा का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश के कई ठिकानों ने नष्ट कर दिया है.
- बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में आतंकियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया है. वायुसेना ने चार से पांच जैश के लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए हैं, जिसमें दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.
https://www.youtube.com/watch?v=edewEu_Ips4