
रायपुर: टाटीबंध पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है । तीन तस्कर लग्जरी कार में गांजे की खेप लेकर दुर्ग की ओर से जा रहे थे। चेकिंग में पकड़े जाने के बाद उन्होंने पुलिस को झांसा देने की कोशिश की ।
लेकिन पुलिस ने तलाशी ली तो 21 किलो गांजा मिला। तस्करों ने गांजा पिछली सीट में छिपाकर रखा मिला था। आमानाका पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि ओडिशा के गांजा तस्करों का गिरोह दुर्ग और आस-पास के इलाकों में नशा सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने जांच के लिए रिंग रोड में टाटीबंध के पास नाकेबंदी की।