शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 जून को,14 परीक्षा केंद्र निर्धारित
बलौदाबाजार | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जून 2023 को किया गया है।प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9 से 12:15 बजे तक शिक्षक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5:15 बजे तक सहायक शिक्षक हेतु भर्ती परीक्षा होगी । दोनो पालियों के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार,शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार, पंडित चक्रपाणि शुक्ला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार,पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार,गुरुकुल अंग्रेजी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार,स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सकरी,शासकीय जी.एन.ए. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा, पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, नगर पालिका कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, शासकीय बी.एल.व्ही महाविद्यालय पलारी एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दाऊ विष्णुदत्त वर्मा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलारी को परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं।