छत्तीसगढ़
लुभावना व उद्योगपतियों के लिए ही रह गया देश का बजट

कवर्धा। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रशांत परिहार ने आज हुए केंद्रीय बजट को सिर्फ लुभावन बजट बताया। प्रशांत परिहार ने कहा कि ये बजट से सिर्फ और सिर्फ बड़े बड़े उद्योगपतियों और कारपोरेट सेक्टर को ही फायदा मिलेगा।गांव, गरीब ,बेरोजगार ,किसानों के लिये कुछ भी नही है।इसमें छोटे और मध्यम वर्ग को ठगने जैसा है। वित्त मंत्री ने बजट पेश कर सिर्फ अपनी और मोदी सरकार की झूठी उपलब्धि ही गिनाई है।देश के रेल बेचने के बाद नया जुमला वंदे भारत चलाने का। एग्रीकल्चर क्षेत्र में कोई इनकम बढ़ाने की मंशा नही। बेरोजगारों युवाओं को सिर्फ फिर से एक बार सपना दिखाया गया। इस बजट में लोगो को निराशा ही मिली है। इस बजट में कुछ भी नही ,सिर्फ अपने हाथ अपनी ताली ही और अपना ढोल और अपना राग ही अलाप रहे है।