एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का विधानसभा परिसर में भव्य अनावरण, छत्तीसगढ़ में बढ़ी खेल उत्साह की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर आज गर्व और उत्साह से सराबोर रहा, जब एफआईएच जूनियर मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की चमचमाती ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी खास बना दिया। पहली बार भारत टूर पर आई यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी आज छत्तीसगढ़ पहुँची, जहाँ पारंपरिक उत्साह के बीच इसका स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा जूनियर वर्ल्ड कप की मेजबानी किया जाना गौरव का विषय है और ट्रॉफी का छत्तीसगढ़ आना राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव, बस्तर, जशपुर, सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जैसे जिलों में हॉकी प्रतिभाओं की भरमार है और यह ट्रॉफी उनके सपनों में नई ऊर्जा भर देगी।
उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में ट्रॉफी टूर खेल भावना और जोश को बढ़ाने का शानदार माध्यम है। उन्होंने खेल अधोसंरचना और प्रशिक्षण सुविधाओं को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा हॉकी इंडिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ और छत्तीसगढ़ हॉकी को शुभकामनाएं दीं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम की सफलता पर खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और पदाधिकारी मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी जगत के लिए यह भी खास है कि भारत पहली बार एफआईएच जूनियर मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2025 का मेजबान बन रहा है। टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित होगा।




