
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू ने विधानसभा में अमृत मिशन योजना के कार्यों में देरी और अनियमितताओं को लेकर मंत्री अरुण साव से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि 70 में से 45 वार्डों में अमृत मिशन के तहत जल आपूर्ति की योजना थी, लेकिन कई जगह पाइपलाइन तो बिछ गई, मगर पानी की सप्लाई अब तक नहीं हो पाई।
विधायक के सवाल:
विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि योजना के तहत 41 लाख 14 हजार रुपये खर्च किए गए, लेकिन कई वार्डों में काम अधूरा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही, कुछ जगह पाइपलाइन टूटी हुई पड़ी है, और कुछ जगह नालियों में कनेक्शन दिया गया है, जिससे लोग लाभान्वित नहीं हो पा रहे।
मंत्री अरुण साव का जवाब:
मंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 70 वार्ड हैं, जिनमें से 20 वार्डों में अमृत योजना के तहत जल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
•स्मार्ट सिटी योजना के तहत 6 वार्डों को जोड़ा गया है।
•कुल 12 वार्डों में पानी की आपूर्ति हो रही है।
•13 वार्डों में अब तक नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं, जबकि 19 वार्डों में आंशिक रूप से कार्य हुआ है।
मंत्री ने यह भी बताया कि अमृत योजना के तहत जिन आठ परियोजनाओं के टेंडर हुए थे, उनमें से कई जगह टंकियां बन गई हैं, लेकिन नल कनेक्शन का प्रावधान नहीं था। उन्होंने माना कि योजना का सर्वे 2016-17 में किया गया था और अब परिस्थितियां बदल गई हैं, इसलिए फिर से सर्वे कराया जाएगा।
विधायक ने किया पलटवार:
विधायक मोतीलाल साहू मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने सवाल किया कि जब योजना का कार्य अभी अधूरा है, तो इसे पूर्ण कैसे बताया जा सकता है ? उन्होंने कहा कि सड़कों की खुदाई अभी भी अधूरी है, पाइपलाइन अधूरी पड़ी है ।