देशबड़ी खबरें
क्या अब जानवरों को भी लगेगा कोरोना का टीका ? पढ़िये पूरी खबर

कोरोना वायरस का कहर मनुष्यों के अलावा जानवरों को भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे में रूस ने अब जानवरों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का पहला टीका बना लिया है। जानवरों के लिए बनाई गई इस नई वैक्सीन का नाम Carnivac-Cov है। बता दें कि रूस में पहले से ही मनुष्यों के लिए कोरोना वायरस की तीन टीके उपलब्ध हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय वैक्सीन स्पुतनिक वी है। मास्को ने दो अन्य वैक्सीन एपिवैककोरोना और कोविवैक को भी आपातकालीन स्वीकृति दी है।
ये खबर भी पढ़िए-अब 01 अप्रैल 2021 से नहीं चलेगी इन 7 बैंकों की पासबुक और चेकबुक,पढ़िये पूरी खबर