मुंबई। अभिनेता अश्मित पटेल का जन्म 13 जनवरी 1978 को दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सर निर्देशक की थी। उन्होंने सह निर्देशक के तौर पर ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘राज’ और ‘फूटपाथ’ में काम किया था। मुख्य अभिनेता के तौर पर अश्मित पटेल की फिल्म ‘इंतेहा’ थी। यह फिल्म साल 2003 में आई थी।
इसके बाद अश्मित पटेल ने ‘मर्डर’, ‘सिलसिले’, ‘फाइट क्लब’, ‘दिल दिया है’ और ‘कुड़ियों का जमाना है’ फिल्म में काम किया, लेकिन खास सफलता हासिल नहीं कर पाए। अश्मित पटेल टीवी के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके है।
Please comment