छत्तीसगढ़
इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारियों ने किया मास्क वितरण
राजनांदगांव। आज इंडस्ट्रीयल एरिया चौक ममता नगर में राजनांदगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 2500 मास्क वितरित किये गए एवं जन सामान्य को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए गए। मास्क वितरण के समय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के राजीव शुक्ला ,प्रबंधक साहू जी के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन सचिव प्रसन्न टाटिया,ईश्वर भाई,विजय भट्टर,नवीन जयसवाल,विमल शर्मा, वीरू चौहान, तिलोक सेठिया,सुशील पसारी,अतुल चोपड़ा, सिद्धार्थ सावा, साहिल सेठिया सहित लगभग 15 सदस्य उपस्थित रहे। शहर के लोगों ने इस सेवा कार्य के लिए ह्दय से धन्यवाद दिया है।