छत्तीसगढ़
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिले में कोरोना तिहार का दूसरा चरण संपन्न
कोंडागांव। जिले में कल कोरोना टीकाकरण तिहार के द्वितीय चरण का आयोजन कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में किया गया था। इस टीकाकरण तिहार में कुल टीकाकरण का लक्ष्य 57385 डोज़ रखा गया था। जिसके लिए जिले में प्रत्येक गांव प्रत्येक शहर में घर घर जाकर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया गया था साथ ही टीकाकरण तिहार के दिन भी लोगों को उनके घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उठाई थी। जिसकी कारण लोगों में जागरूकता को प्रशासन के साथ लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखा।