UPSC 2019: लड़कियों में टॉप करने वाली प्रतिभा वोलीं आजकल ऑनलाइन एजुकेशन तैयारी का बहुत बड़ा माध्यम
नईदिल्ली, मौजूदा वक्त में खासकर लॉकडाउन के दौरान छात्र स्कूल कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं. उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में छात्रों के परिजनों को लगता है कि उनके बच्चे का साल खराब हो रहा है. लेकिन इसी वक्त में ऑनलाइऩ एजुकेशन एक ऐसा जरिया बनकर उभरा है. जिसने बड़े और छोटे शहरों के अंतर को घटा दिया है.
पहले अच्छी एजुकेशन हासिल करने के लिए छात्रों को महंगे शहरों में रहना और कोचिंग में ढेर सारा पैसा खर्च करना पड़ता था लेकिन अगर छात्र में पढ़ने की इच्छा शक्ति है तो वह अपने घर में भी पढ़ सकता है फिर चाहे वो किसी छोटे से गांव में ही क्यों न रह रहा हो. खासकर ऑनलाइऩ एजुकेशन से कॉप्टिशन एक्जाम की तैयारी करना अब पहले से आसान हो गया है ।
ये कहना है लड़कियों में UPSC टॉप करने वाली स्टूडेंट्स प्रतिभा वर्मा का, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रतिभा वर्मा की ऑल इंडिया रैंक 3 है। प्रतिभा बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा की पुत्री हैं।
उन्होने अपनी इस उपलब्धि पर कहा है कि छात्रों को ऑनलाइन बहुत सारा मैटेरियल मिलता है, ऑनलाइन एजुकेशन आजकल तैयारी का बहुत बड़ा माध्यम बन गया है। न सिर्फ शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन एजुकेशन से अवसर बहुत बढ़ गए हैं ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।