
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जशपुर के समर्थ दिव्यांग केंद्र में घटित अमानवीय घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। दुष्कर्म की घटना के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सवाल किया है कि दिव्यांग केंद्र में महिला केयर टेकर क्यों नहीं थी? रात्रि की घटना बताई जा रही हैं ऐसे में रात्रि के वक्त हॉस्टल अधीक्षक क्यों मौजूद नहीं थे? दिव्यांग केंद्र में संकेतक भाषा समझने वाला कोईं एक्सपर्ट नहीं हैं ऐसे में कैसे बोलने और सुनने में असमर्थ दिव्यांग बच्चों को हॉस्टल में रखा जा रहा था? बोलने और सुनने में असमर्थ दिव्यांग बच्चों के साथ हृदय विदारक घटना घट जाती हैं, घटना 22 सितंबर की रात की बताई जा रही हैं, यानी 3 दिनों से घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा था। यह शर्मनाक हैं। उन्होंने केयर टेकर के शराब के नशे में हॉस्टल पहुंचने पर भी सवाल उठाए हैं।
साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जशपुर के दिव्यांग केंद्र की घटना को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच के शीघ्र आदेश देने की मांग की है। जांच में यह भी पता लगाने की मांग की हैं कि क्या यह जाशपुर दिव्यांग केंद्र में पहली घटना हैं जो उजागर हो गई या इससे पूर्व भी बोलने और सुनने में असमर्थ बच्चियों के साथ बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएं होती रही है। अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया जाता रहा हैं। साय ने प्रदेश सरकार से दिव्यांग केंद्र के बच्चों को पर्याप्त सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध करवाने एवं एक्सपर्ट से काउंसलिंग कर बच्चों की मनः स्तिथि को जानने एवं चिकित्सकीय इलाज मुहैय्या करवाने की मांग के साथ साथ प्रदेशभर के दिव्यांग केंद्रों में भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावित्ति न हो इसके लिए प्रदेश सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है।