
हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह से शुरू हो गई है। राज्य के 55 लाख से अधिक मतदाता आज 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में सेराज से कांग्रेस के चेतराम ठाकुर के खिलाफ मैदान में हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी राज्य में चुनाव लड़ रही है।