छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

सीएम भूपेश बघेल से जब धनेश्वरी ने मांगी मदद, तब गड़बड़ाया सीएम का हिसाब 4th Eye News के दर्शकों ने समझाया सीएम को सही गणित

4th Eye News

फोर्थ आई न्यूज़ ने आपको हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक छात्रा द्वारा बेबाक तरीके से मदद मांगने की खबर दिखाई थी। उस खबर में ख़ास यह था कि छात्रा बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपनी पढाई के लिए सीएम से मदद मांग रही थी। उस खबर को हमने प्रमुखता से अपने दर्शकों तक पहुँचाया भी था। अगर आपने धनेश्वरी का वो वीडियो नहीं देखा है तो आप ऊपर आई बटन क्लिक करके उसे देख सकते हैं। अब आपको पूरी बात भी बता दें दरअसल, इसी नवंबर महीने की 15 तारीख को सीएम भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम घुमका में पहुंचे हुए थे। वहां जब वो स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी दर्शक दीर्घा में बैठी एक छात्रा धनेश्वरी ने सीएम से बात करने माइक लिया।

धनेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि उसके पिताजी नहीं हैं। परिवार में वो, उसकी माँ और भाई हैं जो उससे छोटे हैं। धनेश्वरी ने कहा कि मैंने बायो से 73 प्रतिशत अंक से पास किया है। नर्सिंग में एडमिशन हुआ है। मगर पढ़ने के लिए पैसे नहीं है। मैंने विधायक, सरपंच सहित हर सम्भव व्यक्ति से अपनी परेशानी बताते हुए मदद मांगी मगर अब तक कोई सहायता मुहैय्या नहीं हुई है। मुझे आगे पढ़ना है मगर मेरा परिवार मदद नहीं कर सकता। क्या आप मेरी मदद करेंगे ? इसपर मुख्यमंत्री ने धनेश्वरी से पुछा कि कितना चाहिए ? धनेश्वरी ने पहले कहा, जितना दे दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको एक लाख दे देंगे। धनेश्वरी ने कहा कि 2 लाख दे दीजिए। उसके इस जवाब पर सीएम सहित वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। मगर छात्रा की मांग गंभीर थी। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए धनेश्वरी से कहा कि ठीक है अभी डेढ़ लाख रुपये देंगे, फिर कॉलेज के फाइनल में मुझसे मिलने आना और पढ़ाई के बारे में बताना, फिर तुम्हारी आखरी किश्त दे देंगे।

सीएम ने धनेश्वरी से बातों ही बातों में उसकी चार साल की पढाई की फीस का गणित भी बता दिया। मगर जो गणित सीएम ने बताया उसके हिसाब से 12 दुनि 24 हज़ार है एडमिशन फीस 28 हज़ार है। सीएम ने कहा कि टोटल 42 हज़ार हो गए। धनेश्वरी ने कहा कि सर कोर्स 4 साल का है। सीएम ने फिर कहा कि एक साल की तुम्हरी फीस 42 हज़ार है तो दो साल की 84 हज़ार होगी। छात्रा फिर कहती है कि सर एक साथ 4 साल की फीस दे दीजिये बाद में कब आपसे मिलना होगा। सीएम ने कहा कि ठीक है अभी डेढ़ लाख रुपए ले लो। बाद में और दे देंगे। मगर यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि सीएम ने धनेश्वरी के कोर्स की एक साल की फीस जिस तरह 24 हज़ार से 28 हज़ार को जोड़कर 42 हज़ार रुपए बताई उसका असल गणित 52 हज़ार का होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button