बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट को आखिर किसने मारा ? 42 साल की उम्र में हुआ निधन
हरियाणा से भाजपा नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। सोनाली भाजपा नेताओं के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गोवा में थी। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सोनाली की अचानक मौत से उनके परिजन और फैंस सदमे में हैं, किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि सोनाली अब इस दुनिया में नहीं है। छोटे पर्दे के कलाकार और राजनीतिक हस्तियां सोनाली के निधन पर शोक जता रही हैं
मौत से कुछ वक्त पहले सोनाली ने इंस्टाग्राम में अपना आखिरी वीडियो शेयर किया था। ये भी कहा जा रहा है कि सोनाली ने मरने से कुछ वक्त पहले आखिरी बार मां से फोन पर बात की थी और अपने खाने में कुछ मिला होने की शिकायत की थी। परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई है और मौत की जांच कराने की मांग की है।
सोनाली के निधन से टीवी जगत में भी शोक की लहर है, सोनाली सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहा करती थीं, उनके टिकटॉक वीडियो भी काफी वायरल हुआ करते थे, अपनी लोकप्रियता की बदौलत सोनाली ने राजनीति में भी एंट्री ली थी, वे हरियाणा से भाजपा नेता थीं।
सोनाली की 16 साल की बेटी यशोधरा फोगाट मां के निधन से सदमें में हैं पति की मौत के बाद सोनाली अकेले ही बेटी की परवरिश कर रही थीं, सोनाली की बेटी मुंबई में रहकर पढ़ाई करती हैं।