चुनावी चौपालदेशबड़ी खबरें

पंजाब में इस बार किसकी बनने जा रही है सरकार, जानिये Opinion Poll 2022

साल 2017 में एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बताई गई थी टक्कर

किसान आंदोलन की बीच पंजाब में चुनावों की आहट तेज होने लगी है पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं पर यहां पर सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा कांग्रेस की है । क्योंकि कांग्रेस देश के महज 3 प्रदेशों में ही सरकार चला रही हैं जिनमें से पंजाब हैं और किसान आंदोलन के चलते किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ऐसे में कांग्रेस को अपनी सत्ता बचाए कर रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है ।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछली बार पंजाब में कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने कितनी सीटें हासिल की थी जबकि इस बार का ओपिनियन पोल (Punjab Assembly in 2022) किसके बारे में क्या कह रहा है ।और पिछली बार के चुनाव में एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें दी गई थी यह भी हम आपको बताएंगे ।

2017 में पंजाब विधानसभा की स्थिति

117 वाली पंजाब विधानसभा में 4 फरवरी 2017 को नतीजे घोषित किए गए थे । इस दौरान कांग्रेस को सबसे ज्यादा 77  सीटें मिली थी जबकि आम आदमी पार्टी को 20 सीटें हासिल हुई थी वही शिरोमणि अकाली दल और एनडीए को पंजाब में 18 सीटें मिली थी ।

2017 में अलग-अलग चैनलों के किए गए एग्जिट पोल

Exit polls – 2017

hidePolling firm/LinkDateAAPSADBJPINC
News24/Today’s Chanakya [89]March 201754 ± 99 ± 554 ± 9
India Today/Axis [90]March 201742-514-762-71
IndiaTv/Cvoter [91]March 201759-675-1341-49

साल 2017 में पंजाब विधानसभा की स्थिति

RegionSeatsINCSADAAPLIPBJPOthers
Malwa6940818210
Majha252220010
Doaba231552010
Sum117771520230

साल 2017 में हाय एग्जिट पोल में पंजाब की स्थिति कुछ जुदा थी । यहां पर आम आदमी पार्टी को मजबूत बताया जा रहा था । लेकिन जब नतीजे आए तो हालात जुदा थे । यहां पर कांग्रेस ने एकतरफा तरीके से अपनी सरकार बनाई और बहुमत के लिए जरूरी 59 सीटों से ज्यादा 77 सीटें हासिल कीं । वही आम आदमी पार्टी जिसे कांग्रेस के मुकाबले में मजबूत माना जा रहा था । उसे महज 20 सीटें मिलीं । शिरोमणि अकाली दल और एनडीए का गठबंधन इस बार औंधे मुंह गिर गया इन्हें 18 सीटें मिलीं ।

साल 2022 का ओपिनियन पोल

Date publishedPolling agencySample Size
INCAAPSAD + BSPBJPOthersLeadRemarks
19 March 2021ABP News C-Voter [33]432843-4951-5712-180-30-52-14HUNG
32%37%21%5%5%5%
29 November 2020PATRIOTIC Voter [34]42535737142720HUNG

मौजूदा वक्त में अगर ओपिनियन पोल की मानी जाए तो इस बार फिर कांग्रेस और आम आदमी के बीच कांटे का मुकाबला है और पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं । हालांकि इसी तरीके के ओपिनियन और एग्जिट पोल 2017 में सामने आए थे. लेकिन कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई । और कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । अब देखना यह होगा कांग्रेस अपनी सरकार बनाने में एक बार फिर कामयाब होती है या फिर आम आदमी पार्टी उसे बार मात देने की स्थिति में है । वही शिरोमणि अकाली दल और भाजपा इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लिहाजा दोनों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button