छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज रायपुर में पोषण देखरेख के तहत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हितधारकों की भूमिका और समन्वय विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला ‘उमंग‘ का शुभारंभ किया…

रायपुर 19 जुलाई 2022

 एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला ‘उमंग‘ का शुभारंभ किया...

 एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला ‘उमंग‘ का शुभारंभ किया...

88104531259CE73CB23274AA0AB3E912

4F7A0125BF464DF5F47BEE6EE5DBCFB2

68C90F835644898FE494364B4BC13031

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज रायपुर में पोषण देखरेख के तहत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हितधारकों की भूमिका और समन्वय विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला ‘उमंग‘ का शुभारंभ किया। कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, विभागीय संचालक दिव्या मिश्रा, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, दिल्ली से आई यूनिसेफ की चाईल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट वंदना कन्धारी, जिलों के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सचिव, बाल गृहों के अधीक्षक, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य और पोषण देखरेख हेतु चयनित पोषक परिवार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button