छग: फेसबुक लाईव होकर लोगों से बात करेंगे मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय
भिलाईनगर, नया साल – नई उम्मीदें विषय के साथ केबिनेट मंत्री व भिलाई के विधायक पे्रमप्रकाश पाण्डेय आज जनता से रूबरू होंगे। आज दोपहर 1 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से मंत्री पाण्डेय जनता द्वारा दिये गये सुझावों पर लोगों से चर्चा करेंगे। अब तक आए लगभग 200 से अधिक सुझावों में लोगों ने भिलाई के विकास व मूलभूत समस्याओं के निराकरण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। मंत्री पाण्डेय ने बताया कि इस बार हमने लोगों से फेसबुक लाइव पर भिलाई के विकास के सुझाव मांगे हैं। नये साल में हमारा प्रयास है कि नई उम्मीद के साथ भिलाई का विकास किया जाए। उनका कहना है कि लोगों की मांगों के अनुरूप यदि विकास कार्य हो तो इसका सीधा लाभ भी उन्हें ही मिलेगा। आज इस विषय पर लगभग 200 से अधिक लोगों ने भिलाई के विकास व अन्य समस्याओं के निराकरण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि इन सुझावों के अनुरूप जल्द से जल्द कार्य किया जाए। क्वनया साल – नई उम्मीदेंक्व विषय पर लोगों ने बढ़-चढक़र अपने सुझाव दिये हैं। जिनमें मुख्यत: अपशिष्ट प्रबंधन, वाटर, ट्रीटमेंट प्लांट, सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार, मल्टीलेवल पार्किंग आदि शामिल हैं।