दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग की जीवनदायनी शिवनाथ नदी में निरंतर पानी का स्तर कम होते जा रहा है। कभी भी जल संकट का सामना करना पड़ सकता वहीं सम्पवेल के एनीकेट में कचरा आने से पानी का प्रेशर कम हो सकता है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार 20 फरवरी को सम्पवेल के एनीकेट से कचरा हटाने का कार्य किया जावेगा ।
उल्लेखनीय है कि शिवनाथ नदी एनीकेट का जल स्तर काफी तेजी के साथ घटने लगा है इससे दुर्ग शहर की जलप्रदाय प्रभावित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुये जलसंसाधन विभाग को निगम द्वारा 5 फरवरी 2018 को पत्र लिखा गया था किन्तु अभी तक शिवनाथ एनीकेट में पानी नहीं पहुॅचा है। इससे जल स्तर कम हो गया है। इसके अलावा सम्पवेल में अब कचरा आकर फंसने लगा है। यदि शीघ्र ही पानी नहीं पहुॅचा तो जलप्रदाय एक दो दिनों में प्रभावित हो सकता है।
Please comment