Crime
रायपुर : सब्जी खरीदने के दौरान अधेड़ के जेब से मोबाईल पार

रायपुर : शास्त्री बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान अधेड़ के जेब से अज्ञात चोर ने मोबाईल पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रितपाल सिंग बग्गा पिता मंगल सिंग बग्गा 57 वर्ष शहिद तारू सिंग चौक बग्गा निवास श्यामनगर तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी सब्जी खरीदने के लिए शास्त्री बाजार आया था। जहां सब्जी खरीदने के दौरान अज्ञात चोर ने प्रार्थी के जेब से सेमसंग मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 14300 रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।