खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

नईदिल्ली : 16 साल के अफगान गेंजबाज ने कुछ ऐसे किया क्लीन बोल्ड, सन्न रह गए गेल

नई दिल्ली  : अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अफगानिस्तान ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 197 रन ही बनाने दिए. इसके बाद यह लक्ष्य 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के चारों स्पिनरों रशीद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब जादरान और शरफुद्दीन अशरफ ने मिलकर 138 रन दिए और सात विकेट चटकाए. इस मुकाबले में 16 साल के अफगानी गेंदबाज मुजीब जादरान की स्पिन का जादू एक बार फिर से देखने को मिला.
अफगानिस्तान के 16 साल के गेंदबाज मुजीब जादरान (मुजीब-उर-रहमान) ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए. जादरान ने टीम को पहली सफलता क्रिकेट के बॉस क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड करके हासिल की. जादरान ने क्रिस गेल की गिल्लियां कुछ इस अंदाज में उड़ाई कि खुद गेल भी हैरान रह गए. कुछ देर तक उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया और वह सन्न खड़े रह गए.
मुजीब जादरान ने क्रिस गेल को आउट कर पहला झटका तब दिया, जब वेस्टइंडीज का स्कोर सिर्फ 12 रन था. क्रिस गेल 9 गेंदों खेलकर 1 रन ही बना सक थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.1521280038adran
क्रिस गेल के अलावा मुजीब ने दो विकेट और लिए. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मुजीब के वीडियोज को शेयर किया है.
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं मुजीब
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 की नीलामी में अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर मुजीब जदरान को 4 करोड़ रुपए में खरीदा. नीलामी के बाद टीम की सहमालिक प्रीति जिंटा ने बताया कि, मुजीब की की ‘रहस्यमयी गेंदबाजी’ के कारण ही उन्हें खरीदा गया है.
आईपीएल 2018 में भी नहीं मिल पा रहा था क्रिस गेल को खरीददार
पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया. उनकी जगह सरफराज खान को टीम ने रिटेन किया. इसके बाद जब नीलामी की बारी आई तो भी गेल दो बार नकारे गए. नीलामी के पहले दिन और दूसरे दिन किसी ने उन पर दांव नहीं खेला. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की स्पेशल रिचेस्ट पर दोबारा बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीद लिया.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल, आज का राशिफलआज का राशिफल(25 फरवरी)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष :  दुविधा के कारण निर्णय लेना कठिन होगा। आज का दिन आपके लिये नौकरी धंधे के क्षेत्र में स्पर्धायुक्त रहेगा और उसमें से बाहर आने की कोशिश करते रहेंगे। नए काम शुरु करने की प्रेरणा मिलेगी और कार्य आरंभ भी आप कर सकेंगे।
वृष:   हठी स्वभाव अपनाने से बचें। आशंका है कि आज बनाए हुए प्रवास की योजना पूरी नहीं होगी। आज लेखक, कारीगर और कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। आप अपनी सुमधुरवाणी से किसी को मना सकेंगे।
मिथुन:  अच्छे कपड़े पहनकर बाहर जाने का प्रसंग बनेगा। आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं। मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें तथा उसे दूर कर देने की गणेशजी की सलाह है। हरेक स्थिति में मन को साथ में रखना होगा।
कर्क :  गणेशजी कहते हैं कि आज ज्यादा खर्च का दिन है। मन दुविधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़े में पडऩे से मामला खराब हो सकता है। सेहत के प्रति लापरवाही से बचें। मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें।
सिंह : विचारों में आपका मन अटका हुआ रहेगा। मित्र वर्ग और विशेष करके स्त्री मित्रों की तरफ से आपको लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा। महत्वपूर्ण निर्णय आज लेने से बचें। संतान से मुलाकात होगी। अच्छा भोजन प्राप्त होगा।
कन्या:   वर्तमान समय में नए कार्यों से सम्बन्धित सफल आयोजन आप कर सकेंगे। व्यापारी वर्ग और नौकरी पेशा वर्ग दोनों के लिए आज का दिन लाभदायी रहेगा। उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से पदोन्नति की संभावना है।
तुला:  व्यवसाय में परेशानी हो सकती है। संतान के प्रति चिंता रहेगी। दूर के प्रवास का आयोजन हो सकत है। धार्मिक यात्रा का भी योग है। लेखन, साहित्य सृजन कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।
वृश्चिक :   क्रोध पर काबू रखें। अनैतिक कार्यों से दूर रहें, नए सम्बन्ध बनाने से पहले सोचें। धन खर्च ज्यादा होने से आर्थिक परेशानी का अनुभव करेंगे। आपका काम समय से पूरा नहीं होगा। खाने-पीने में ध्यान रखें।
धनु : समाज में सम्मान मिलेगा। मित्रों के साथ मुलाकात होगी। उनके साथ घूमने-फिरने या मनोरंजन स्थल पर जा सकते हैं। अच्छे भोजन और सुंदर परिधान से आपका मन खुश रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मकर:  आज आपको व्यापार धंधे में खूब सफलता मिलेगी। व्यापार धंधे के लिये भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे। किसी के साथ पैसों की लेनदेन सफल रहेगी। देश-विदेश में व्यवसाय करनेवालों को फायदा होगा।
कुंभ :  स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें। यात्रा प्रवास हो सके तो न करें। बच्चों के प्रश्न चिंतित कर सकते हैं। नए काम की शुरुआत आज न करें। आकस्मिक खर्च की तैयारी रखनी पड़ेगी।
मीन: मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं इसके लिये वाद-विवाद टालें। धन प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। महिलाओं के साथ व्यवहार में सावधानी रखें।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  रायपुर ;  मामूली बात पर युवक को पीटा, जुर्म दर्ज
रायपुर  : भाठागांव चौक के पास बाईक सवार अज्ञात तीन युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकाश आहुजा पिता वैधराज आहुजा 28 वर्ष भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का रहने वाला है। प्रार्थी कल शाम कार खरीद कर वापस घर जा रहा था तभी भाठागांव चौक के पास बुलेट मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एम 8406 में सवार अज्ञात तीन युवकों ने प्रार्थी को रोका और ठीक से वाहन नहीं चलाते हो कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर बाएं हाथ की गदेली पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 2) रायपुर :  युवक से मारपीट, मामला दर्ज

रायपुर  : दुर्गापारा में एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंदन ठाकुर पिता स्व. मन्ना ठाकुर 18 वर्ष संतोषीनगर टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी दुर्गापारा के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी कौसलेन्द्र सोनी पिता टीकू सोनी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर किसी चीज से बाएं कंधे के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 3)  रायपुर :  शादी कार्यक्रम के दौरान जेवर व नगदी से भरा बैग पार
रायपुर :  सदरबाजार स्थित महावीर भवन में शादी कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोर ने कुर्सी पर रखे बैग को पार कर दिया। चोरी गए बैग में नगदी 2 लाख 80 हजार सहित लाखों रूपए के जेवर रखे थे। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवकीनंदन मांगीलाल मथरिया पिता मांगीलाल जी मथरिया 60 वर्ष सराफा लाईन तेलारा जिला अकोला महाराष्ट्र का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी सदरबाजार स्थित महावीर भवन में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सगाई के बाद संगीत कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी अपना बैग चबुतरा के पास कुर्सी में रखा था उसी दौरान अज्ञात चोर ने प्रार्थी का बैग पार कर दिया। चोरी गए बैग में नगदी 2 लाख 80 हजार सहित सोने की चुड़ी, चांदी का पायल व बिछिया रखा था। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर :  पंप हाऊस का ताला टूटा, हजारों रूपए के सामान पार
रायपुर  : नगर निगम मुख्यालय के पीछे पंप हाऊस का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने हजारों रूपए का सामान पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रवि प्रभात साहू पिता मोहनलाल साहू 25 वर्ष जोन क्रमांक 7 नगर पालिका निगम जयस्तंभ चौक का रहने वाला है। बताया जाता है कि 9-10 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने नगर निगम मुख्यालय के पीछे स्थित पंप हाऊस में लगे ताला को तोडक़र अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे नल फिटिंक का सामान, एक नग विडियोकॉन मोबाईल व स्टेपलाईजर पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 49010 रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  कोरबा :  महुआ शराब बरामद
कोरबा  :  सिटी कोतवाली अंतर्गत धनुहारपारा इमलीडुग्गू क्षेत्र में महुआ शराब बनाने व बेचने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। शनिवार को कोतवाली व महिला रक्षा टीम के संयुक्त दल ने वहां पहुंचकर छापा मारा। जहां कुछ घरों के आंगन से शराब बरामद किया गया। वहीं महिलाओं से पूछताछ के आधार पर पुलिस इमलीडुग्गू डपिंग पहुंची। जहां कई जगह महुआ शराब की भट्टी व जेरिकन में भरा महुआ शराब मिला। महिलाएं दिन के समय डंपिंग में पहुंचकर महुआ शराब बनाती और बेचती थी। पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम 740 रुपए जब्त किया। वहीं 70 ड्रम महुआ पास नष्ट किया गया। मामले में पुलिस ने इमलीडुग्गू निवासी गणेशी बाई 55, तीज बाई उरांव 40, कमलाबाई उरांव 40, ननकी बाई उरांव 45, रामबाई उरांव 38, राधा बाई उरांव 40, सफ रा 60 को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

 6)  कोरबा :  लूट, एक संदेही हिरासत में
कोरबा  : शहर के शारदा विहार में शुक्रवार की दोपहर किराना व्यापारी हीरालाल अग्रवाल को उनके दुकान के गोदाम में बंधक बनाकर वहां से 40 हजार रुपए व मोबाइल लूट ली गई। वारदात करने वाले दोनों बदमाश की गतिविधियां पास में रहने वाले अधिवक्ता श्रेष गुप्ता के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस लूटपाट करने वाले बदमाशों की पतासाजी में जुट गई। शनिवार को फुटेज के आधार पर शहर में रहने वाले एक युवक को संदेही पर पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उससे पुलिस को अहम जानकारी मिली है।
 

 7)  महासमुंद :  सब्जी बेचने वाली महिला से लूट, जुर्म दर्ज
महासमुंद :  सब्जी बेचकर अपने घर जा रही एक महिला की रुपए से भरी थैली को एक युवक लूटकर भाग गया। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने ३९४, ४५६ के तहत अपराध दर्ज किया है।
  पुलिस के मुताबिक राम मंदिर के पीछे कुर्मीपारा निवासी हेमबाई पति गजानंद भोई (४५) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ९ फरवरी को सब्जी बेचकर रात सात बजे अपने घर जा रही थी। उसी दौरान घर के सामने मोहल्ले का ही रवि विश्वकर्मा पति दउवा आया और उसके पास रखे कपड़े का थैली लूटकर फरार हो गया। महिला के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने पकडऩे का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने की वजह से भागने में सफल हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि उस थैली में करीब ३०० रुपए था।
 
 8)  महासमुंद ;  तीन जगहों पर चोरी, अपराध दर्ज
महासमुंद :  तुमगांव व सांकरा में अज्ञात चोरों ने तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा ४५७, ३८०, ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया है।
  पुलिस के मुताबिक तुमगांव-२० निवासी शैलेन्द्र सेवर पिता आनंद (२०) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम चटौद दशगात्र कार्यक्रम में गया था। तभी अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर में लगे दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया। अलमारी में रखे चांदी े जेवर एवं एक नग मोबाइल चोरी कर ले गया। चोरी गई सामान की कीमत १८,८२२ रुपए आंकी गई है। वहीं गाड़ाघाट के पास चीमा ईंट भट्टा में खड़े ट्रैक्टर से पांच नग बैटरी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। जिसकी कीमत २५ हजार रुपए बताई गई है। सांकरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर ग्राम बरपानी थाना सोहेला बलौदाबाजार के अंतरयामी भोई के वाहन की भी चोरी कर ली। अंतरयामी सब्जी लेने बाजार में बाइक क्रमांक सीजी ०४ डीएच ३९५३ को खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो बाइक नहीं थी।
 
 9)  महासमुंद :  शराब परिवहन करते दो पकड़ाए
महासमुंद  :  सिंघोड़ा थाना के ग्राम राफेल मार्ग में पुलिस ने दो युवकों से करीब १० लीटर महुआ शराब जब्त की। जिसकी कीमत १ हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ ३४ (२) के तहत अपराध दर्ज किया है।
 पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर राफेल मार्ग में घेराबंदी करते हुए बाइक क्रमांक सीजी ०४ एक्सएल २५०१ में शराब की अवैध परिवहन करते हुए पैंकिन डीपापारा के रूपेश तांडी पिता नुराधन (२४) एवं विरेन्द्र चौहान पिता फगुला (२०) को पकड़ा।
 
 10)  महासमुंद :  जुआ खेलते सात पकड़े गए
महासमुंद :  पटेवा व बागबाहरा पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात लोगों को पकड़ा है। इन जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने १३ एवं ४ क जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पटेवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रायतुम रावणभांठा में कुछ लोग काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर छह लोगों को पकड़ा। इसके पास से पुलिस ने करीब १३,२४० रुपए जब्त किया। वहीं बागबाहरा पुलिस ने भी सूचना पर कार्रवाई करते हुए सट्ट-पट्टी खिलते हुए पुराना डेली मार्केट के पास एक युवक को पकड़ा। इसके पास से पुलिस ने एक नग सट्टा-पट्टी एवं ५३० रुपए नगद जब्त की।
 
  11)  रायपुर :  खुलेआम शराबखोरी, तीन गिरफ्तार
रायपुर :  राजधानी पुलिस ने खुलेआम शराबखोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
कोतवाली थाना पुलिस ने अपने इलाके में कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन सेंद्रे पिता शिव कुमार सेंद्रे 18 वर्ष निवासी स्वीपर कालोनी सिद्धार्र्थ चौक टिकरापारा को पुजारी पार्क के पास, आरोपी राजनाथ राव पिता अगस्ति राव 19 साल निवासी स्वीपर कालोनी टिकरापारा को सिद्धार्थ चौक के पास तथा आरोपी प्रवीण कुमार धु्रव पिता सुरेश कुमार 25 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी पलारी बलौदाबाजार को पुलिस लाईन के सामने खुलेआम शराबखोरी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
12)  रायपुर ;  गाजीनगर-बोरियाखुर्द से 82 संदिग्ध गिरफ्तार
रायपुर  :   शहर के आउटर पर बसी कालोनियों में संदिग्धों की आवाजाही की सूचना पर आज सुबह पुलिस ने गाजीनगर और बोरियाखुर्द में एक साथ औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोनों स्थानों से 82 संदेही पकड़े गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द के 450 मकानों की जांच की गई। चेकिंग में सीएसपी पुरानीबस्ती, टीआई पुरानीबस्ती, डीडीनगर, राजेंद्र नगर, टिकरापारा टीआई सहित आर. 5-8, आर. 11, क्यूआरटी 2 एवं पुलिस लाईन के लगभग 35 बल के साथ चेकिंग अभियान कर कार्यवाही किया गया। इस दौरान बड़ुी संख्या में महिला पुलिस बल भी लगाया गया था। कार्यवाही के दौरान कालोनी में रहने वाले, बाहरी, अजनबी और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच व तलाशी ली गई। ऐसे किराएदारों की सूची बनाई गई जिन्होंने थानों में अपने रहने की जानकारी नहीं दी थी। लगभग 40 व्यक्तिय को दस्तावेज न दिखाने, किसी और के मकान में रहने पर किरायानामा न रखने एवं थाने पर सूचना न दिए जाने के कारण उचित कार्यवाही हेतु थाना लाया गया। उरला थाना क्षेत्र के गाजीनगर कालोनी में जांच की कमान डीएसपी सपन चौधरी ने संभाला। टीआई उरला, खमतराई, गुढिय़ारी, आर. 11-12 एवं क्यूआरटी का बल लगाकार यहां के करीब 250 मकानों में रहने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान यहां से करीब 42 संदिग्धों को पकड़ा गया, इनकी तस्दीक के लिए थाना लाया गया है। पुलिस के अनुसार ऐसी औचक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
 
 13)  रायपुर :  दो मोबाइल शॉप का ताला टूटा, लाखों का मोबाइल पार
रायपुर  ;   राजधानी रायपुर के साथ ही अज्ञात चोरों ने धरसींवा थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान का ताला तोडक़र दर्जनों मोबाइल फोन पार कर दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पहला मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा-सिलतरा का है। यहां संचालित वर्मा मोबाइल शॉप को अज्ञात चोरों ने अपने निशाने पर लिया। यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 1.30 बजे के आसपास दो अज्ञात चोर दुकान का शटर उठाकर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे महंगे स्मार्ट फोन बोरों में भरकर ले गए। चोरी गए मोबाइल की कीमत करीब 8 लाख रूपए आंकी जा रही है। बताया जाता है कि दुकान का संचालक रितेश कुमार पतोरे है। दूसरी घटना आमानाकाथाना क्षेत्र की है। यहां संचालित मोबाइल जोन नामक दुकान में अज्ञात चोर ने शटर काटकर प्रवेश किया तथा दुकान में रखे कीमती और महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही मामले में पुलिस ने पृथक-पृथक अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
14)  रायपुर ;  20-21 साल पूर्व अपराध कर फरार हुए 79 अपराधी गिरफ्तार
 रायपुर  : पिछले कई सालों से फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु रायपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के द्वितीय चरण में 33 थानों व क्राइम ब्रांच की टीम को शामिल कर कुल 500 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यापक पैमाने पर रेड किया गया। इस अभियान में कुल 170 स्थाई वारंटों की तामिली अभी तक की गई है एवं कुछ टीमें बाहर है। इस अभियान में कुल 79 अपराधी पकड़े गए हैं, 49 फरार अपराधियों की मौत हो चुकी है। जिनके वारंटों को फौती के आधार पर तामिल किया जा रहा है।
पकड़े गए अपराधियों में सबसे पुराना अपराधी अनवर खान निवासी गोगांव थाना गुढिय़ारी जिला रायपुर को बेरला जिला बेमेतरा में गिरफ्तार किया गया। जो वर्ष 1996-97 से धोखाधड़ी के दो प्रकरणों में वांछित था। अन्य फरार अपराधी जो इस अभियान में पकड़े गए उनमें वर्ष 1998 से फरार सिफाद अली, वर्ष 2001 से फरार रौडनी डेनियल बिलासपुर र्वा 2002 से फरार नरेश जगदलपुर वर्ष 2002 से फरार बाबूलाल दीवान महासमुंद, वर्ष 2002 से फरार लाखन लाल बलौदाबाजार शामिल हैं। इस अभियान में हत्या के प्रयास के 3, बलात्कार के 3, गुण्डागर्दी मारपीट के 19, संपत्ति संबधी अपराध के 44, आम्र्स एक्ट के 5, नारकोटिक्स के 12 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : सिहावा में 16 रेत खदानों में 12 बंद व 4 संचालित

रायपुर :  मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विधानसभा में भाजपा सदस्य श्रवण मरकाम के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया है कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 21 रेत खदानें घोषित की गई है, जिनमें से 16 रेत खदानें पर्यावरण सम्मति प्राप्त कर स्वीकृत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उक्त 16 रेत खदानों में करेलीछोटी, सोनेवारा, परेवाडीह, मोहरेगा, डमकाडीह, डुमरपाली, कपालफोड़ी, गाडाडीह(ठे.), अमलीडीह, कुल्हाडीकोट, हतबंध, भीतररास बंद है, जबकि डाभा, सरगी, लडेर एवं बोरसी खदानें संचालित है।
श्रवण मरकाम के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि धमतरी जिला खनिज संस्थान न्यास (उीएमएफ) निधि में 31 दिसंबर 2017 की स्थिति में 6 करोड़ 66 लाख 25 हजार एवं कांकेर जिला खनिज संस्थान न्यास निधि मेें 31 दिसंबर 2017 स्थिति में 38 करोड़ 95 लाख 42 हजार 494 प्राप्त हुआ है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

नगरी ; अजीत जोगी 16 फ रवरी को बोरई में किसान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे

नगरी ;   सिहावा विधानसभा  के अंतिम छोर पर बसे  ग्राम बोरई में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी  का  16 फरवरी दिन शुक्रवार को 1 बजे बोरई आगमन हेलिकॉप्टर से हो रहा है।जोगी किसानों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे ।  इस संबंध मे तैयारी का  जायजा लेने सिहावा  विधानसभा प्रभारी अमृत लाल नाग के अगुवाई में कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई।  इस दौरान सभी कार्यकर्ता ने एक जुट हो कर जोगी जी के ऐतिहासिक स्वागत करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आज से ही तैयारी शुरू करने की बात बोरई जोन के पदाधिकारियों ने कही।
बैठक में  धमतरी जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उत्तम साहू,  अजजा के जिला अध्यक्ष मदन मंडावी,  विधानसभा के सह प्रभारी एवं जिला कार्यकरणी  सदस्य उज्जवल सिंह समरथ, जिला उपाध्यक्ष अजजा डॉ ओम प्रकाश देशलहरे,  ब्लाक अध्यक्ष युवराज नेताम, रतन नेताम मंहामंत्री भानेद्र देवांगन उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,सुमित खंडेलवाल ब्लाक उपाध्यक्ष,  देवेंद्र कुमार धृतलहरे,  अहमद अली महामंत्री , धर्मेद्रसेन,  फिरोज खान सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (16 जनवरी)

मेष : व्यावसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ आवश्यक विषयो पर चर्चा होगी। आपके किसी परियोजना को सरकारी लाभ प्राप्त होने की संभावना है। कार्यालय से जुड़े कार्य के लिए प्रवास के भी योग हैं।
वृष : आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। व्यापारी अपने व्यापार में धन लगाकर नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे और भविष्य के लिए योजना भी बना पाएंगे। विदेशगमन की संभावना भी है।
मिथुन  : क्रोध से हानि हो सकती है। बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या आपरेशन से हो सके तो बचें। बदनामी न हो इसका ध्यान रखें। कम बोलकर वाद-विवाद या मनमुटाव दूर कर सकेंगे। खर्च की मात्रा बढ़ेगी।
कर्क : संवेदनशीलता और प्रेम की भावना से हरा-भरा मन आज विपरीत लिंगीय पात्रों की तरफ अधिक आकर्षित होगा। मौज-शौक की वस्तुएं नए वस्त्राभूषण तथा वाहन वगैरह की खरीदारी होगी।
सिंह : दैनिक कार्य विलंब से पूरे होंगे। परिश्रम तो अधिक करेंगे परंतु फल कम मिलेगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार मिल सकता है।
कन्या : पेट की गड़बडी से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा। अचानक धन खर्च हो सकता है। प्रिय व्यक्ति के साथ मिलाप होगा।
तुला : मन में तरह-तरह के विचार आते रहेंगे। माता और स्त्रीवर्ग सम्बंधी चिंता सताएगी। आज के दिन यात्रा स्थगित रखें। समय से भोजन और पर्याप्त नींद न आने के कारण शरीर में अस्वस्थता अनुभव करेंगे।
वृश्चिक : आज आपके लिए लाभदायी दिन है। आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ भाग्य में भी लाभ होगा। स्नेहीजनों के साथ सम्बंधों में प्रेम की अधिकता रहेगी। नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय शुभ है।
धनु  : विदेश व्यापार से लाभ होगा। धार्मिक एवं मांगलिक कार्य कर सकेंगे। स्नेहीजनों और मित्रों से मिलन आनंदित करेगा। आर्थिक लाभ होगा। जीवनसाथी की तरफ से सुख और आनंद मिलेगा। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
मकर : स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। मन में उचाट अनुभव करेंगे। व्यवसाय में सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों के पीछे धनखर्च होगा। आध्यात्मिक और धार्मिक व्यवहार में वृद्धि होगी।
कुंभ  : मांगलिक कार्य और नए कार्यों का आयोजन करने के लिए अत्यंत शुभ दिन है। संतानों का शुभ समाचार मिलेगा। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष की भावना अनुभव करेंगे।
मीन  : अधिकारी तथा प्रतिस्पर्धीजनों के साथ व्यर्थ चर्चा या विवाद न करिएगा। प्रवास हो सकता है। मध्याह्न के बाद कार्यालय का वातावरण अनुकूल होगा। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार के सम्बंध में कहीं दूर जाना पड़े ऐसी संभावना है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

हरिद्वार की जेल में 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, बढ़ रहे हैं मरीज

हरिद्वार , उत्तराखंड में धीरे-धीरे एड्स के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि हरिद्वार के रोशनाबाद जिला कारागार में भी एड्स के मरीज सामने आए है। जेल में 16 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। जांच में एड्स पीडि़त अधिकांश कैदी युवा हैं। एड्स के मरीज मिलने से जेल प्रशासन में भी हडक़ंप मचा हुआ है। हालांकि, जिलाधिकारी दीपक रावत ने सभी कैदियों के उपचार करवाए जाने की बात कही है।

राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा हाल ही में हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों की जांच में ये खुलासा हुआ था। खुलासे के बाद इन कैदियों का उपचार शुरू कर दिया गया। जेल प्रबंधन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। हालांकि, जिले के एचआईवी नोडल अधिकारी अजय कुमार ने खुद 16 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में जिला जेल में कुल 1175 कैदी बंद है, जिनमें से लगभग 450 विचाराधीन हैं। सूत्रों के मुताबिक केवल पुरूष कैदियों में ही एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। इनमें कई विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं। डीएम दीपक रावत से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जुलाई माह में देहरादून के नार्को विभाग में कैदियों की जांच कराई गई थी, जिनमें एड्स की पुष्टि हुई है। साथ ही कहा कि पीडि़त कैदियों का पूरा उपचार कराया जा रहा है।

इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच में यह बात भी पता की जाएगी कि कैदी एड्स के पीडि़त कैसे हुए। बहरहाल कैदियों में एड्स की पुष्टि होने के बाद सबसे ज्यादा तनाव में इस वक्त रोशनाबाद जिला कारागार का प्रशासन नजर आ रहा है। फिलहाल जेल में बंद कैदी एचआईवी की गिरफ्त में कैसे फंसे इसकी जानकारी जेल का कोई भी अधिकारी देने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button