नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 28 जिलों को 24.50 करोड़ जारी

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी जिलों को कुल 24 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि जारी की है। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से संबंधित जिले के खाते में जमा कर दी गई है।
मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, कबीरधाम और बिलासपुर जिले को 2-2 करोड़ रूपए, मुंगेली जिले को 1.50 करोड़ रूपए, बस्तर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले को 1-1 करोड़ रूपए, गरियाबंद, धमतरी, महासमुन्द, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कोण्डगांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले को 50-50 लाख रूपए की राशि आबंटित की गई है।
इसके पहले मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदेश के 11 जिलों को 20-20 लाख रूपए कुल 2 करोड़ 20 लाख रूपए, सभी 28 जिलों को 25-25 लाख रूपए कुल 7 करोड़ और प्रदेश के सभी 146 विकासखण्डों को 10-10 लाख रूपए कुल 14 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की जा चुकी है.
रायपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 35.50 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
प्राकृतिक आपदा से पीड़ित बलौदाबाजार के आठ और कवर्धा जिले के चार परिवारों को कुल 35 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदाएं। इनमें बाढ़ या पानी में डूबने, सांप, बिच्छु काटने सहित अन्य प्राकृतिक कारणों से पीड़ितों को आर्थिक सहायता संबंधित जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।