बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
मृत अवस्था में मिला 4 माह का नवजात लड़की का भ्रूण,अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध दर्ज

टिकरापरा क्षेत्र में नवजात शिशु भ्रूण मिलने मृत अवस्था में मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को 10.40 बजे शुलभ-शैचालय आंगन बाड़ी केन्द्र के पास मठपुरैना नाला के पास पास मृत अवस्था में एक नवजात शिशु का भु्रण पड़े होने की सूचना जय मोहन साहु आयु 31 वर्ष निवासी पटेल चौक टिकरापारा की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृत नवजात के शव का पोस्टमार्टम पंचनामा रिपोर्ट में मृत नवजात शिशु लड़की उम्र 4 माह होने की जानकारी मिली।
जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात किसी महिला द्वारा नवताज शिशु को मृत अवस्था में भेंकने का अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।