
रायपुर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कक्षा 12वीं विज्ञान और गणित संकाय के छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसमें विज्ञान और गणित विषय के साथ 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।उत्कृष्ट इंजीनियरिंग एवं मेडिकल योजना के तहत प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से ऐसे विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की निशुल्क सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता रखने वाले विद्यार्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास (कलेक्टर परिसर), रायपुर के कक्ष क्रमांक 40 में 17 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आवेदन के साथ 12वीं की अंकसूची, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायपुर ने बताया कि कोचिंग का लाभ ऐसे विद्यार्थी को मिलेगा जिसका कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया हो। कक्षा 12वीं के बाद ड्राप लिया हो। छत्तीसगढ़ राज्य का अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो और सक्षम अधिकारी की ओर से जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र हो। पालक- अभिभावक का समस्त स्त्रोतों से 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके लिए 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से प्रमाणित स्वघोषणा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।