Uncategorized
किसे हुई हवाई सफर में दिक्कत किसने सफर में हुई परेशानियों को साझा किया सोशल मीडिया पर फैन्स से,कुछ जता रहे सहमति तो कुछ ने कहा रास्ता ब्लॉक करना ठीक नही

मुंबई। नीना गुप्ता आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा कर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती है। नीना गुप्ता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हवाई यात्रा के दौरान अपने साथ हुई प्रॉब्लम के बारे में बात करती हुई देखी जा सकती है। इस वीडियो में नीना बताती है कि किस तरह उन्हें आपसी तालमेल में कमी की वजह से एयरपोर्ट पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नीना गुप्ता के इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग एयरपोर्ट पर होने वाली इस तरह की दिक्कतों पर सहमती जता रहे है। वहीं कुछ कह रहे हैं कि उन्हें इस तरह पसेंजर्स का रास्ता ब्लॉक करके वीडियो नहीं बनानी चाहिए।