बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

2025 में ‘छावा’ से मचाया धमाल, अब 2026 में क्या दोहराएंगे इतिहास? विक्की कौशल की फिल्मों पर टिकी हैं निगाहें!

बॉलीवुड के राइजिंग स्टार विक्की कौशल ने 2025 में रिलीज़ हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ के ज़रिए इंडस्ट्री में ऐसा जलवा बिखेरा कि आज तक कोई भी फिल्म उस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई। साल भर बीत चुका है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की गूंज अब भी सुनाई देती है।

अब सबकी नजरें 2026 पर हैं—क्या विक्की फिर से वैसा ही जादू दिखा पाएंगे? फिल्मी गलियारों में इस पर चर्चाएं तेज़ हैं। चलिए जानते हैं, विक्की कौशल किन-किन बड़ी फिल्मों के साथ फिर से धमाका करने वाले हैं।

‘तख़्त’ में औरंगज़ेब बनेंगे विक्की कौशल

करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म ‘तख़्त’ में विक्की कौशल एक ग्रे कैरेक्टर निभाने वाले हैं—मुगल बादशाह औरंगज़ेब का! इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर सिंह भी होंगे, जो दारा शिकोह का रोल निभाएंगे। हालांकि फिल्म फिलहाल होल्ड पर है, लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू होगी, ये चर्चा फिर से गर्म हो जाएगी। धर्मा प्रोडक्शंस के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट से फैंस की उम्मीदें बहुत बड़ी हैं।

‘महावतार’ में निभाएंगे भगवान परशुराम की भूमिका

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली ‘महावतार’ में विक्की कौशल एक पौराणिक अवतार में नजर आएंगे। वे इस फिल्म में भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे। फिल्म की रिलीज डेट भी फिक्स है—25 दिसंबर 2026। धर्म और एक्शन का यह कॉम्बिनेशन विक्की की एक्टिंग को एक नया मुकाम दे सकता है।

‘लव एंड वॉर’ में रोमांस का तड़का

संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी विक्की कौशल की झोली में है। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा होगा, जो 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी। तीन बड़े सितारों के साथ विक्की इस बार इमोशनल लेवल पर भी दर्शकों को छूने वाले हैं।

🇮🇳 ‘लाहौर 1947’ में भी दिखेगा विक्की का जलवा

सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म ‘लाहौर 1947’ में भी विक्की कौशल का अहम किरदार होगा। देशभक्ति, विभाजन और भावनाओं से भरपूर इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

2026: विक्की कौशल का साल?

एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ विक्की कौशल आने वाले साल में सिल्वर स्क्रीन पर पूरी तरह छाए रहने वाले हैं। चाहे पौराणिक किरदार हो, ऐतिहासिक रोल या रोमांटिक अंदाज़—विक्की हर जॉनर में खुद को साबित करने को तैयार हैं।

अब देखना यह है कि ‘छावा’ की कामयाबी का सिलसिला 2026 में भी बरकरार रहता है या नहीं। लेकिन इतना तय है—विक्की कौशल अब बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और वर्सेटाइल एक्टर्स में गिने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button