
विजय पचौरी , सुकमा(विशाखापट्नम आंध्रप्रदेश)
- पेद्दाकोंडापल्ली थाना क्षेत्र के पेद्दाबेलु के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ हुई है इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए जब कि CRPF के एक जवान घायल है
- जानकारी के अनुसार CRPF 198 बटालियन को सूचना मिली थी कि पेद्दाबेलु के जंगलों में नक्सलियों का मौजूदगी है औऱ वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक पर है सूचना के आधार पर CRPF की एक टुकड़ी जंगल मे घुसी जहा नक्सलियों के साथ सीधा मुकाबला दोनो के बीच कई घंटों आपसी फायरिंग हुई इस फायरिंग के बीच जवानों ने दो मिलिशिया सदस्य को मार दिया इस मुड़भेड़ में CRPF के एक जवान के पैर में गोली लगी जिसे विशाखापट्नम हिस्पिटल रिफर किया गया है ।
- फिलहाल जवान खतरे से बाहर है पुलिस के अनुसार मौके पर 20 से 25 नक्सली मौजूद थे जो भागने में सफल हो गए घटना स्थल से दोनों नक्सलियों के शव के साथ दो भरमार बंदूक बरामद किया गया है , इलाके में सर्च आपरेशन अभी भी जारी है ।