बॉलीवुड

गंजी हुई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, VIRAL हो रही है ये PHOTO

बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने अपने बालों को बाय-बाय कह दिया है? सयानी ने अपने नए लुक की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की. खूबसूरत सयानी की ये तस्वीर देखकर सभी हैरान हैं. लेकिन घबराइए मत उन्होंने ऐसा किसी बीमारी के चलते नहीं बल्कि अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए किया है. और तो और उन्होंने बाल असल में नहीं उतरवाए हैं. ये सब तो प्रोस्थेटिक्स यानी कि मेकअप टेक्नीक की मदद से किया गया है.
Image result for गंजी हुई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
सयानी ने तस्वीर के अलावा एक वीडियो भी शेयर की. इस वीडियो में दो आर्टिस्ट सयानी का लुक फाइनल करते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ सयानी ने लिखा, “सॉरी गाइज, अपने प्यारे शब्दों और हौसलाफजाई के लिए शुक्रिया. मैं किसी दिन ऐसा जरूर करूंगी, ये महज एक ट्रांजिशन है. ये एक लाजवाब प्रोस्थेटिक्स वर्क है जिसे प्रशांत और प्रवीण ने किया है. एक खास हिस्से की शूटिंग के लिए मेरा ये लुक तैयार किया गया है. शायद मेरे द्वारा अब तक किया गया क्रेजिएस्ट पार्ट.”

प्रोफेशनल फंट पर बात करें तो सयानी अपने करिदारों की वजह से हमेशा से ही खबरों में रही हैं. सयानी ने शुरुआत साल 2012 में फिल्म ‘सेकेंड मैरिज डॉट कॉम’ से की थी. लेकिन उन्हें ज्यादा तारीफें और सुर्खियां दूसरी फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ से मिली. इसके बाद वह 2015 में पार्च्ड में नजर आईं. इन फिल्मों के अलावा सयानी जग्गा जासूस, फुकरे रिटर्न्स, जॉली एलएलबी जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं. हाल में वह आयुष्मान खुराना के साथ ‘आर्टिकल 15’ में नजर आई थीं. उनका अगला प्रोजेक्ट ‘शेमलेस’ नाम से एक शॉर्ट फिल्म है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button