Uncategorized

नईदिल्ली : 2000 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला करने के वाले दोनों भाई गिरफ्तार

नई दिल्ली  :  बिटकॉइन द्वारा लोगों को चुना लगाकर 2 हजार करोड़ का घोटाला करने वाले अमित भारद्वाज को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.अमित के साथ ही उसके भाई विवेक को भी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है दोनों बैंकॉक से दिल्ली वापस आए थे अमित ने खुद की एक कंपनी जीबी (गेन बिटकॉइन) माइनिंग शुरू की थी, उस पर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है इससे पहले पुणे पुलिस ने उससे जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, ईडी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था अमित भारद्वाज ने पूरा फर्जीवाड़ा गेनबिटकॉइन वेबसाइट के जरिए किया।

बता दें कि इन दोनों ने 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर कई कंपनियां शुरू कीं इनका मकसद था मार्केट में आए क्रिप्टोकरंसी के कॉन्सेप्ट के जरिए पैसे बनाना .अमित और विवेक भारद्वाज दोनों खुद को इनोवेटर के तौर पर आगे रखते थे  इन्होंने हजारों लोगों को तगड़े रिटर्न का लालच देकर उनसे अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाया, ये बिटकॉइन को आगे रखकर पहले लोगों को भरोसा दिलाते कि इसमें मोटा रिटर्न है और बाद में उनके सामने कई तरह की मार्केटिंग स्कीम्स रखते, लोग इनके बहकावे में आकर निवेश करने को तैयार हो जाते  इसके अलावा अन्य लोगों को साथ जोडऩे पर इन्सेन्टिव का लालच भी दिया जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button