छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद : लोक सुराज अभियान-2018 हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण

महासमुंद :   जिले में लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर के तीसरे दिन जिले में तीन लोक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इनमें बसना विकासखंड के भंवरपुर, सरायपाली के मुंधा और महासमुंद के नगरीय क्षेत्र वार्ड 7 मंदिर चौक में लोक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया।
बसना विकासखंड के भंवरपुर एवं सरायपाली के मुंधा में लोक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम भंवरपुर में सरायपाली विधायक रामलाल चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, एसडीएम सरायपाली नुपुर राशि पन्ना सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पहुंचकर हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया और नागरिकों को शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर हितग्राहियों को मत्स्य विभाग द्वारा आईस बाक्स, खाद्य विभाग द्वारा महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण, नए राशन कार्ड, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को कैंप एवं टी शर्ट, समाज कल्याण विभाग द्वारा समाजिक सहायता योजना के तहत पेंशन की स्वीकृति, कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया। महासमुंद के नगरीय क्षेत्र वार्ड 7 मंदिर चौक में 84 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 82 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया और शेष आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप लगाया गया था। जिसमें चिकित्सकों ने डायबिटिज, शुगर, गर्भवती माताओं की जांच एवं उपचार कर उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पार्षदगणों ने हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। इस अवसर पर महासमुंद एसडीएम प्रेमप्रकाश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति सिंह उपस्थित थे।   
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button