पहली पत्नी रीना दत्ता को लेकर आमिर खान का छल्का दर्द,कहा-काफी मुश्किल था

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। आपको तो पता ही होगा कि आमिर खान ने दो शादियां की हैं और वह अपनी दोनों ही पत्नियों से अलग हो चुके है।
अब इस बीच ‘दंगल’ फिल्म फेम फातिमा सना शेख और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही आमिर खान एक बार फिर दूल्हा बनने वाले हैं। पहले भी फातिमा सना संग आमिर के तीसरी शादी के चर्चे भी खूब होते रहते थे, लेकिन अब आमिर खान का पहली शादी टूटने को लेकर दुख छलका है।
बता दें कि आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता था। दोनों साल 2002 में एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे। एक्टर ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अपनी पहली शादी टूटने के दर्द को बयां किया था। आमिर खान ने कहा था कि रीना से अलग होना उनके लिए काफी मुश्किल था। एक तरह से ट्रॉमा में जाने जैसा था। हम शादी के 16 साल बाद अलग हुए तो ये न सिर्फ मेरे और रीना के लिए बल्कि हमारी फैमिली के लिए भी तोड़ देने वाला था। पर हम दोनों ने खुद को मजबूत बनाया और जितना हो सकता था कोशिश की। हमने अलग होने के बाद भी एक दूसरे के लिए जो प्यार और सम्मान था वो कम नहीं होने दिया।
रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान, किरण राव संग शादी के बंधन सें बंधे। इस शादी से उनका एक बेटा आजाद राव खान हुआ । हालांकि ये शादी भी पहली शादी की तरह ही टूट गई। अब खबर फातिमा और आमिर की शादी को लेकर आ रही हैं। बीते दिनों आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से सगाई की है। ये सगाई प्राइवेट थी जिसमें केवल परिवार के लोग और कुछ खास गेस्ट ही शामिल रहे। इरा खान की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे जिसमें आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता, दूसरी पत्नी किरण राव के साथ ही फातिमा सना शेख भी नजर आई थी।