बॉलीवुडबड़ी खबरें
साजिद खान पर करिश्मा के बाद अब शर्लिन चोपड़ा ने लगाए यौन उत्पीड़न करने के आरोप

करिश्मा के बाद साजिद खान पर अब शर्लिन चोपड़ा ने पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शर्लिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि 6 साल पहले उनकी मुलाकात साजिद खान से हुई थी। तब इस मुलाकात के दौरान साजिद ने उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं।
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि ”पिता की मौत के कुछ दिनों बाद मैं अप्रैल 2015 में साजिद से मिली थी। तब उन्होंने मेरे साथ अश्लील हरकतें की थी। मुझे याद है कि तब मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि वो क्या चाहते हैं और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य ऐसा कुछ करना नहीं है।” इस पोस्ट के बाद भी शर्लिन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर साजिद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।