ज्योतिष

21 अप्रैल राशिफल : तुला राशिवाले की विरोधी रहेंगे सक्रिय, दूसरी राशियों के बारे में भी जानिए

गृह नक्षत्रों का आपके जीवन पर निश्चित प्रभाव होता है, जानिए आज कैसा रहेगा आपका राशिफल-

राशिफल
मेषखर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। सिर, आंख में परेशानी हो सकती है।  मानसिक,शारीरिक और आर्थिक तौर पर स्थिति बिल्‍कुल ठीक नहीं है। भगवान शिव की अराधना करें। हरी वस्‍तुओं का दान करें।

वृषभ– लॉकडाउन में रहते हुए जो हो सकता है वो आपके लिए अच्‍छा जरूर होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों की अच्‍छी स्थिति है। थोड़ी अच्‍छी स्थिति है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। मां काली की अराधना करें।

मिथुन– व्‍यापारिक चीजों, ऊपर के अधिकारियों से कुछ आशीर्वाद मिल सकता है। शासन सत्‍ता पक्ष का साथ होगा। । प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ढंग से ध्‍यान रखिएगा हरी वस्‍तु पास रखना उचित होगा।

कर्क– स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यापार ठीक ठाक चल रहा है।  भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है। धार्मिक बने रहेंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। पूजा-पाठ में मन लग सकता हैलेकिन बहुत उम्‍मीद न करें। शनिदेव से सम्‍बन्धित दान-पुण्‍य करना आपके लिए उचित रहेगा।

सिंह–  कोई रिस्‍क न लें। शारीरिक रूप से खासकर। खराब समय है। बहुत बचकर पार करें। नुकसान की आशंका है। मानसिक,आर्थिक और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। भगवान शिव की अराधना करें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्या। मानसिक, प्रेम और व्‍यवसायिक तौर पर मिल सकता है। जीवनसाथी के लिए कुछ शुभ संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है।  कहीं टेलीफोनिक या किसी अन्‍य ढंग से कुछ सुअवसर है हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।

तुलाकोई रिस्‍क न लें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मन अप्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार सब पर ध्‍यान रखें। तबीयत खराब होने का संकेत है।  शनिदेव की मानसिक तौर पर अराधना करें।

वृश्चिक स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय और प्रेम तीनों मध्‍यम है।  बहुत ढंग से चलें। अभी भावुक होकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। बहुत संभलकर रहने की जरूरत है।  हरी वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

धनुव्‍यापार की स्थिति मध्‍यम है।  गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सही नहीं है।  भूमि,भवन,वाहन से सम्‍बन्धित मध्‍यम समाचार की प्राप्ति हो सकती है। बहुत बचाकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकरस्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम दोनों पर ध्‍यान रखिएगा, मध्‍यम चल रहा है। हो सकता है कि व्‍यवसायिक तौर पर कुछ डिजाइन करें। घोर पराक्रमी बने रहेंगे।  गणेश जी की वंदना करें।

कुंभकुटुम्‍बीजनों से न उलझें। कुछ इंतजाम हो सकता है।  अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हो रहा है। व्‍यवसायिक तौर पर कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करें।

मीन– लॉकडाउन को ध्‍यान में रखते हुए लोग सोचते होंगे कि कैसे व्‍यवसायिक स्थिति में सुधार हो सकता है लेकिन कुछ चीजें लॉकडाउन में भी चल रही हैं। सब कुछ सही हो जाएगा। अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यवसाय में सुधार होगा।  भगवान शिव की अराधना करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button