एली अवराम से ब्रेकअप, हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता को कर रहे हैं डेट?
कुछ समय पहले ही ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांडया बॉलिवुड ऐक्ट्रेस एली अवरामको डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कई जगह डेटिंग, डिनर और पब्लिक इवेंट्स में साथ देखे गए। …और अब खबर है कि दो वीक पहले दोनों अलग भी हो चुके हैं। जहां हर कोई इस कथित ब्रेकअप के बारे में जानना चाह रहा, वहीं क्रिकेटर के साथ एक नई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की डेटिंग की खबर सामने आ रही है। खबर है कि हार्दिक को अब एक नई गर्लफ्रेंड मिल गई है और वह हैं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता।
कहा जा रहा है कि दोनों किसी पार्टी में एक-दूसरे से मिले और वहीं से दोनों के रिश्ते की अफवाह को हवा मिल रही है। खबर है कि दोनों इस मुलाकात के बाद तुरंत एक-दूसरे के काफी अच्छे फ्रेंड बन गए। यदि रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने इस अफेयर को लेकर चुप्पी मार ली है और पब्लिक के बीच साथ आने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा जेपी दत्त की पलटन और आंखें 2 की तैयारी में लगी हैं।
2 ) शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जा रहे हैं रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत अगलेबुधवार को एक फिल्म की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जा रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन चेन्नै के फिल्ममेकर कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। अभी फिल्म की यूनिट के कुछ लोग दार्जिलिंग पहुंच चुके हैं और शूटिंग का इंतजाम कर रहे हैं। इससे पहले 6 जून को रजनीकांत की फिल्म च्कालाज् भी रिलीज होने जा रही है। बता दें कि यह पहला मौका होगा जबकि सुपरस्टार रजनीकांत पश्चिम बंगाल में कहीं शूटिंग कर रहे हैं। कुछ टैक्नीशंस की टीम इस समय सिंगमरी के माउंट हरमन स्कूल में ठहरी हुई है। इस टीम ने स्कूल अथॉरिटीज से कहा है कि वे लगभग 1 महीने की शूटिंग के लिए स्कूल का कुछ भाग उपलब्ध करा दें।
इसके अलावा कुरसॉन्ग रेंजर्स कॉलेज और कुछ अन्य जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। 150 लोगों की एक टीम गुरुवार से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी। बता दें कि हाल में रजनीकांत में राजनीति में उतरने के संकेत दिए हैं तो वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग खूबसूरत शहर दार्जिलिंग में हो चुकी है जिनमें आराधना, बरसात की एक रात, मैं हूं ना, परिणिता और बर्फी जैसी फिल्में शामिल हैं।