देश

मॉडल ईयर 2019 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के लिये अधिक दमदार वैरिएंट्स लॉन्च

रायपुर,
डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0 आइ इंगेनियम डीजल एसई और एचएसई उन्नत पावर प्रदान करता है, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाता है

एचएसई लग्जरी वैरिएंट में एक डायनैमिक डिजाइन पैक और अपग्रेडेड टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया

  • जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज ऐडवेंचरस और वर्सेटाइल एसयूवी मॉडल ईयर 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट को लॉन्च करने की घोषणा की है। मॉडल ईयर 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट के प्रत्येक डेरिवेटिव को ताजगीपूर्ण और रोमांचक खूबियों के साथ सजाया गया है, जो ऐडवेंचर के असली उत्साह की पेशकश करने के लिये वाहन की दक्षता को बेहतर बनाता है।
  • जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआइएल) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा : ‘मॉडल ईयर 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट के साथ,हम अपने ग्राहकों के लिये डेरिवेटिव्स की एक व्यापक रेंज और उन्नत पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं, जो दक्षता और एक बेहतर ड्राइविंग अनुभव उपलब्ध कराते हैं।Image result for मॉडल ईयर 2019 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के लिये अधिक दमदार वैरिएंट्स लॉन्च
  • वर्सेटिलिटी और विशिष्ट डिजाइन का अनूठा संयोजन डिस्कवरी स्पोर्ट को लैंड रोवर पोर्टफ ोलियो में एक प्रमुख मॉडल बनाता है।Óएसई और एचएसई डेरिवेटिव्स 2.0 आइ इन्गेनियम डीजल द्वारा पावर्ड हैं और अब इसे पावरफुल 132 आउटपुट मिला है।
  • वहीं, असली वैरिएंट अभी भी 110 आउटपुट पावरट्रेन द्वारा पावर्ड है। डायनैमिक डिजाइन पैक, खासतौर से एचएसई लग्?जरी पर उपलब्?ध है।
  • इसमें बॉडी स्टाइलिंग किट, क्रोम टेलपाइप फिनिशर, अनूठे ब्लैक रियर लाइसेंस प्लेट प्लिंथ के सरथ अनूठे ब्लैक ग्रिले से युक्त ब्लैक पैक और रेड ‘स्पोर्ट बैजÓ जैसी उल्लेखनीय एक्सटीरियर खूबियां शामिल हैं।
  • इन उन्?नत खूबियों को सर्वाधिक अपग्रेडेड टच प्रो अपग्रेड्स के साथ मिलाया गया है, जोकि टच प्रो ड्यूओ के समान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button