आयुष शर्मा और सलमान खान का फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में दिखाई दिया-लुक

पिछले काफी दिनों से सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ चर्चा में बनी हुई है। अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर आते ही फैन्स के बीच यह वायरल हो गया है।
फिल्म में खासतौर पर आयुष शर्मा एकदम फ्रेश लुक में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर एक फाइट सीन का हिस्सा है जिसमें सलमान खान और आयुष शर्मा दोनों ही शर्टलेस होकर एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। आय़ुष शर्मा पहली बार ऐसे बॉडी बिल्डर वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं। आयुष शर्मा ने फिल्म च्लवयात्रीज् से डेब्यू किया था जिसमें वह चॉकलेटी बॉय की इमेज में दिखाई दिए थे।
ऐसे में आयुष शर्मा को एक फ्रेश लुक में देखना अच्छा लग रहा है। बता दें कि च्अंतिम: द फाइनल ट्रुथज् को महेश मांजरेकर डायरेक्टर कर रहे हैं। सलमान खान प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में आयुष शर्मा के ऑपोजिट महिमा मकवाना बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होगी।