कढ़ी को लेकर झगड़े भारती सिंह और उनके पति
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ही अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। भारती पर्दे पर तो लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसने पर मजबूर कर ही देती हैं, लेकिन कपल पब्लिक प्लेस पर भी कॉमेडी करने से पीछे नहीं रहता।
हाल ही में भारती और हर्ष दिवाली पार्टी के मौके पर अपने दोस्त के यहां पार्टी में पहुंचे थे, जिसका व्लॉग खुद भारती ने अपने यूट्यूब चैनल को शेयर किया है, इस वीडियो में जहां भारती मेजबान की तारीफ करते दिख रही हैं तो वहीं हर्ष भारती से खाने को लेकर शिकायत कर रहे हैं। फैंस को हर्ष के ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल वीडियो में हर्ष भारती से कड़ी के ठंडा होने की शिकायत कर रहें है और उसे गर्म करने की बात कहते हैं, वहीं, भारती हर्ष को समझा रही हैं कि दूसरों के घर आने पर ऐसा नहीं करते। लेकिन हर्ष बार-बार कड़ी के ठंडा होने की बात कह रहे हैं। फिर आगे हर्ष जिनके घर पार्टी पर गए हैं उनसे कहते हैं कि आगे की पार्टी के लिए बिरयानी कंप्लसरी कर दीजिए। भारती और हर्ष दोनों ही खाने पीने के बड़े शौकीन हैं। फैंस को दोनों की मस्ती काफी पसंद आ रही है ।