बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़बीजापुर

बीजापुर: ​​​​​​​ रविशंकर ने ऑटो रिपेयर वर्कशाप को बनाया जीवन-यापन का जरिया

बीजापुर नगर के राउतपारा निवासी रविशंकर ढीवर ने ऑटो रिपेयर वर्कशाप को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर इसे परिवार के जीवन-यापन का जरिया बना लिया है। अब वह इस व्यवसाय को पूरी मेहनत और लगन के साथ संचालित कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। रविशंकर ढीवर इस व्यवसाय में स्वयं के साथ दो अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। अभी हाल ही में रविशंकर से उसके दुकान पर भेंट होने पर उसने बताया कि वह इस व्यवसाय की शुरूआत अपने भाई के साथ मिलकर सायकल रिपेयरिंग करते हुए किया है। सायकल रिपेयरिंग कार्य करते हुए उसने ओपन स्कूल से 10वीं परीक्षा की तैयारी की और टू-व्हीलर रिपेयरिंग का काम सीखा। इसी दौरान 10वीं की परीक्षा पास किया और ऑटो रिपेयरिंग वर्कशाॅप खोलने का विचार बनाया। इस दिशा में सबसे बड़ी चुनौती पैसे की कमी थी। इसी बीच उद्योग विभाग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् युवाओं को स्वरोजगर हेतु कौशल उन्नयन प्रशिक्षण देने सहित ऋण-अनुदान प्रदान करने की जानकारी मिली। तब रविशंकर ने अपना प्रकरण तैयार करवाकर उद्योग विभाग में जमा किया। रविशंकर ने बताया उक्त प्रकरण में बैंक के जरिये 2 लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। जिसमें 70 हजार रूपए अनुदान प्रदान किया गया। इस राशि से बीजापुर नगर के मध्य में अपनी ऑटो रिपेयर की दुकान खोली और पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करने लगा। क्षेत्र बहुत बड़ा होने के चलते दुपहिया वाहनों की संख्या अधिक है। जिससे अच्छा काम मिल रहा है और आमदनी भी अच्छी हो रही है। रविशंकर ने बताया कि अपने इस व्यवसाय से हर महीने पूरा खर्च निकालकर करीब 10 से 15 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। इसके फलस्वरूप वह बैंक का ऋण राशि भी आसानी के साथ अदा कर रहा है। वहीं घर-परिवार के भरण-पोषण में भरपूर मदद कर रहा है। रविशंकर ने इस योजना को युवाओं हेतु स्वरोजगार स्थापना के लिए वरदान निरूपित करते हुए उसे लाभान्वित करने राज्य शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button