सीएम भूपेश के जन-चौपाल में गमछा-दुपट्टा उतरवाने पर भाजपा ने कसा तंज
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन-चौपाल में फरियादियों का गमछा-दुपट्टा उतरवाने का मामला गरमाने लगा है. भाजपा ने मामले को छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान से जोड़ते हुए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम के ऊपर तंज कसते हुए सवाल किया कि दुपट्टा पगड़ी से भी आपकी सुरक्षा को खतरा है क्या?
भाजपा ने ट्वीट किया, “वाह मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी! छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान का प्रतीक है दुपट्टा-पगड़ी, लेकिन जन चौपाल में आपसे मिलने आए लोगों की शिकायतें सुनने से पहले उनके गमछे-पगड़ी को सीएम हाऊस में उतरवाकर यूं टांग दिया! दुपट्टा-पगड़ी से भी आपकी सुरक्षा को खतरा है क्या?”
वाह मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी! छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान का प्रतीक है दुपट्टा-पगड़ी, लेकिन जन चौपाल में आपसे मिलने आए लोगों की शिकायतें सुनने से पहले उनके गमछे-पगड़ी को सीएम हाऊस में उतरवाकर यूं टांग दिया!
दुपट्टा-पगड़ी से भी आपकी सुरक्षा को खतरा है क्या? pic.twitter.com/8QfdRFcJI1
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 3, 2019